*जिले के पर्यटन स्थल भोला पठार मे हुआ सभी देवों का पदार्पण जिसमे आदिवासी संस्कृति की देव मेला एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का हुआ आयोजन इस आयोजन में मुख्य अतिथि के तौर पर डोण्डी लोहारा के युवराज लाल निवेंद्र महेंद्र सिंह टेकाम हुए शामिल*
*जिले के पर्यटन स्थल भोला पठार मे हुआ सभी देवों का पदार्पण जिसमे आदिवासी संस्कृति की देव मेला एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का हुआ आयोजन
इस आयोजन में मुख्य अतिथि के तौर पर डोण्डी लोहारा के युवराज लाल निवेंद्र महेंद्र सिंह टेकाम हुए शामिल*
*बालोद :- बालोद जिला अंतर्गत पर्यटन स्थल भोला पठार मे हुआ एतिहाशिक देव मेला तथा संस्कृतिक कार्यक्रम जिसमे मुख्य रूप से बालोद की विधायिका श्रीमती संगीता सिन्हा ,पुर्व महिला बाल विकाश मंत्री रमशीला साहु युवराज लाल निवेंद्र महेन्द्र सिंह टेकाम रामजी ठाकुर राष्ट्रपती द्वारा सम्मानित अध्यक्ष भोळा पठार विकास समिती शामिल हुए ।
तथा तथा अनेक अतिथी गण उपस्थित रहे छत्तीसगढी गौरव सन्मान कभी आयोजन किया गया था।
जिसमे मुख्य रूप से बिरसा मुंडा सन्मान फिरता उईके जी शहीद वीर नारायण सम्मान शहीद गैंद सिंह नायक सम्मान प्रकाश आर्य जी एवं अनेक व सम्मान किया गया तथा संस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया ।
बस्तर भाती आँगा देव तथा अनेक देव मेला हुआ*
* टेकाम ने कहा कि ये बहुत गौरव का पाल है की मुझे आज यहा आने का अवसर प्राप्त हुआ और हमारे समाज, संस्कृती को आज भी कायम रखने के लिए रामजी ठाकुर राष्ट्रपती द्वारा सम्मानित अध्यक्ष भोळा पठार विकास समिती उनके तथा उनकी टीम के अथक प्रयासों से आज हमारा समाज एकत्र है और ऐसा विशाल मेला और भोला पठार पूरे छत्तीसगढ़ मे पर्यटन स्थल के नाम से जाने जाना लगा है तथा आने वाले समय मे और ज्यादा भव्यता से ये पर्व को मनाया जायगा*
रिपोर्ट खास :- अरुण उपाध्याय बालोद
मो नम्बर :- 94255 72406