छात्र युवा मंच का साप्ताहिक बैठक रक्त सहायता केन्द्र में हुआ सम्प्पन्न

संपादक आर के देवांगन

छात्र युवा मंच का साप्ताहिक बैठक रक्त सहायता केन्द्र में हुआ सम्प्पन्न
छात्र युवा मंच का साप्ताहिक बैठक रक्त सहायता केन्द्र में हुआ सम्प्पन्न


छात्र युवा मंच के प्रदेश संयोजक नागेश यदु जी के मार्गदर्शन में व छात्र युवा मंच के प्रदेश सहसंयोजक लोकेश बारापात्रे जी की उपस्थिति  में बैठक सम्प्पन्न हुई

छात्र युवा मंच के प्रदेश अध्यक्ष माधव  साहू ने लिया बैठक

संगठन के साप्ताहिक बैठक में आज कैरियर मार्गदर्शन ऑनलाइन परीक्षा के सम्बंध में विस्तार पूर्वक चर्चा करते हुए समीक्षा किया गया, ततपश्चात द्वितीय चरण ऑनलाइन परीक्षा में विद्यालय स्तर मे प्रथम विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र व मोमेन्टो तथा द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किए विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र भेंट कर उनके विद्यालय में जाकर ससम्मान देने का निर्णय संगठन द्वारा तय किया गया  जिससे विद्यार्थियों में प्रतियोगी परीक्षाओं में रुचि बनी रहे इस कार्य को पूर्ण करने के लिए संगठन द्वारा विद्यालय स्तर पर प्रभारी नियुक्त किए गए जिसमे 

जितेंद्र कुमार साहू - किरगी,सोनेसरार, करमतरा,सिंघोला,भाठागांव,रानीतराई, हल्दी, मोहड़,धामनसरा,सुरगी
लोकेश बारापात्रे-
राजेश्वरी,स्टेट,वेसलियन हिंदी मीडियम , ठाकुर प्यारेलाल, शंकरपुर,सर्वेश्वरदास,तिलई,खैरझिटी,
पदूमतरा, ठेलकाडीह, गायत्री,संस्कार,रेंगाकठेरा,
डिलापहरी 
साहिल/यश सोनी/आगेश्वर वर्मा-
पेंड्री, धनगांव,रीवागहन, सुकुलदैहान,रूवातला,पलान्दूर, मुसरा,आलीवारा,भानपुरी
माधव राम साहू -
पनेका स्कूल, डॉ. बल्देव प्रसाद मिश्रजंगलपुर ,बोरी,गठुला,भेडीकला स्कूल
हर्षिता साहू -
लखोली स्कूल ,कन्हारपुरी स्कूल
मुस्कान सिंहा-बक्शी स्कूल  का प्रभार दिया गया शेष विद्यालय के लिए अगले बैठक में प्रभारी नियुक्त किए जाएँगे आज के इस महत्वपूर्ण बैठक में छात्र युवा मंच प्रदेश संयोजक श्री नागेश यदु जी,प्रदेश सहप्रमुख लोकेश बारापात्रे जी,प्रदेश अध्यक्ष श्री माधव राम साहू जी,प्रदेश सचिव श्री जितेन्द्र साहू जी,दिग्विजय कॉलेज अध्यक्ष साहिल जंघेल जी,कार्यालय प्रभारी कुलेश्वरी साहू, हर्षिता साहू,मुस्कान सिन्हा, लीना साहू, रुपुन साहू एवं अन्य ऊर्जावान पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित रहे।*