जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ संजय कन्नौजे ने आज पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की महत्वाकांक्षी योजनाओ की समीक्षा बैठक संपन्न अपूर्ण एवं शेष विकास कार्यों को शीघ्र पूरा कराने के दिए निर्देश

जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ संजय कन्नौजे ने आज पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की महत्वाकांक्षी योजनाओ की समीक्षा बैठक संपन्न अपूर्ण एवं शेष विकास कार्यों को शीघ्र पूरा कराने के दिए निर्देश
जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ संजय कन्नौजे ने आज पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की महत्वाकांक्षी योजनाओ की समीक्षा बैठक संपन्न अपूर्ण एवं शेष विकास कार्यों को शीघ्र पूरा कराने के दिए निर्देश

 

 जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ संजय कन्नौजे ने आज पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की महत्वाकांक्षी योजनाओ की समीक्षा बैठक संपन्न अपूर्ण एवं शेष विकास कार्यों को शीघ्र पूरा कराने के दिए निर्देश

 बालोद, :-22 अक्टूबर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ संजय कन्नौजे ने आज जिला पंचायत के सभाकक्ष में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के महत्वाकांक्षी प्रधानमंत्री आवास योजनाग्रामीण, महात्मा गांधी नरेगा, स्वच्छ भारत मिशनग्रामीण, एनआरएलएम की समीक्षा करते हुए लंबित कार्यों को निर्धारित समयावधि में गुणवत्तायुक्त ढंग से पूरा कराने के निर्देश दिए।

   डाॅ. कन्नौजे ने शासन की महत्वाकांक्षी प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत वर्ष 2016-23 तक स्वीकृत प्रथम किश्त प्राप्त अपूर्ण एवं निर्माणाधीन आवासो तथा द्वितीय एवं तृतीय प्राप्त पूर्णता हेतु लंबित आवासो में प्रगति लाने के निर्देश दिए।

  इस दौरान जिले में प्रथम किश्त प्राप्त किन्तु द्वितीय हेतु शेष कुल 135 आवासांे को 10 दिसबंर 2024 तथा द्वितीय प्राप्त किन्तु तृतीय हेतु शेष कुल 309 आवासों को यथाशीघ्र छत ढलाई पूर्ण कराकर 30 नवंबर 2024 तक एवं तृतीय किश्त प्राप्त कुल 94 आवासो को 10 नवंबर 2024 तक शत् प्रतिशत पूर्ण कराने के निर्देश दिए। उन्होंने वित्तीय वर्ष 2024-25 में जिले को आबंटित नवीन लक्ष्य के विरूद्ध में आवास स्वीकृति एवं प्रथम किश्त हेतु राशि अंतरण की जानकारी लेते हुए प्रथम किश्त प्राप्त हितग्राहियों से समन्वय स्थापित कर आवासो को प्रारंभ कराते हुए निर्धारित समयावधि में पूर्ण कराने निर्देश दिए।

  जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. कन्नौजे ने जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को दीपावली के पावन पर्व के अवसर पर जिले में निर्मित पीएम आवासो में 05-05 मिट्टी के दीपक जलाने के संदर्भ में आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने महात्मा गांधी नरेगा अंतर्गत कार्यों की समीक्षा करते हुए वित्तीय वर्ष 2023-24 तक के कार्यों को 15 नवंबर 2024 तक पूर्ण करने निर्देश दिए तथा एमआरएम कृषि आधारित कार्यों का व्यय के प्रतिशत लक्ष्य अनुसार वित्तीय वर्ष के अंत तक पूर्ण करने एवं पीओ लॉगिन में लंबित सामाजिक अंकेक्षण के प्रकरण को 15 नवंबर 2024 तक अनिवार्यतः विलोपन करने निर्देश दिए। उन्होंने सभी जनपद सीईओ को राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत् स्व-सहायता समूहांे की लोकोस प्रोफाईल एण्ट्री समय-सीमा में पूर्ण करने तथा बैंक लिंकेज के प्रकरणो को शत प्रतिशत बैंको में प्रेषित करने हेतु निर्देशित किया गया। सीईओ डॉ. कन्नौजे ने सभी जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों एवं अन्य अमलों को शासन की समस्त योजनाओ के हितग्राहियों से समन्वय स्थापित कर उनकी समस्याओ एवं मांग को संज्ञान में लेते हुए हर संभव मदद करने के निर्देश दिए। बैठक में उप संचालक पंचायत, सहायक परियोजना अधिकारी एवं अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित थे।

रिपोर्ट खास :- अरुण उपाध्याय बालोद

मो नम्बर :-94255 72406