*कुरदी की घटना :- बच्चों के बीच विवाद को सुलझाने के बजाय देवरानी व जेठानी खुद उलझ गई*  *देवरानी से विवाद, बेटे-बेटी को जहर पिलाकर मां ने खुद पिया था जहर माँ की इलाज के दौरान जहर ज्यादा फैलने से हुई मौत की खबर आ रही है*

*कुरदी की घटना :- बच्चों के बीच विवाद को सुलझाने के बजाय देवरानी व जेठानी खुद उलझ गई*   *देवरानी से विवाद, बेटे-बेटी को जहर पिलाकर मां ने खुद पिया था जहर माँ की इलाज के दौरान जहर ज्यादा फैलने से हुई मौत की खबर आ रही है*
*कुरदी की घटना :- बच्चों के बीच विवाद को सुलझाने के बजाय देवरानी व जेठानी खुद उलझ गई*   *देवरानी से विवाद, बेटे-बेटी को जहर पिलाकर मां ने खुद पिया था जहर माँ की इलाज के दौरान जहर ज्यादा फैलने से हुई मौत की खबर आ रही है*

 

*कुरदी की घटना :- बच्चों के बीच विवाद को सुलझाने के बजाय देवरानी व जेठानी खुद उलझ गई*

 *देवरानी से विवाद, बेटे-बेटी को जहर पिलाकर मां ने खुद पिया था जहर माँ की इलाज के दौरान जहर ज्यादा फैलने से हुई मौत की खबर आ रही है*

*अर्जुन्दा* :- कुर्दी सरपंच संजय साहू ने उक्त बात की जानकारी देते हुए बताया कि राजनांदगांव मेडीकल हास्पिटल में मां की मौत इलाज के दौरान मध्य रात्रि मौत हो गई है।

  जबकि बताया गया कि मां की हालत दोनो बच्चों से ठीक था लेकिन अचानक ताबियत ज्यादा खराब होने से उनकी मौत इलाज के दौरान हुई।

    जिसकी खबर सामने आ रही है।

 एक ओर कल शाम बच्चों की स्थिति ठीक नही थी इसलिये उन्हें रायपुर एम्स उचित इलाज के लिये भेजा गया है जहाँ बच्चों को डायलिसिस प्रक्रिया कर ब्लड फिल्टर किया जाता है ।

  अभी बच्चों की हालत सुधार हो रही है। बच्चों के बीच विवाद को सुलझाने के बजाय देवरानी व जेठानी खुद उलझ गई थी , गुस्से में आकर जहर का किया था सेवन साथ ही दोनो बच्चों को भी पिलाई थी जहर।

  जिसे कुर्दी सरपंच संजय साहू ने तत्काल अर्जुन्दा अस्पताल लेकर गये जहाँ *हमेशा से मानवता के रूप में मशहूर डॉक्टर संजीव ग्लैड* को बुलवाया गया ।

 उन्होंने वस्तुस्थिति को देखकर प्राथमिक चिकित्सा उपरांत तत्काल डॉक्टर ग्लैड ने हायर मेडिकल इलाज के लिये राजनांदगांव रिफर किया करवाया गया था, जहाँ दोनो बच्चों की हालत में सुधार और माँ की मौत होने की खबर सामने आ रही है।

रिपोर्ट खास :- अरुण उपाध्याय बालोद

मो नम्बर :- 94255 72406