बालोद जिला विगत वर्षों से था 19 वे स्थान पर अब पहोचा चौथे स्थान पर ,, स्वास्थ्य विभाग द्वारा किए जा रहे कार्यो की समीक्षा राज्य स्तर पर की गई। जिसमें कलेक्टर कुलदीप शर्मा के सतत प्रयास मार्गदर्शन से अंतर्विभागीय समन्वय के कारण राज्य में विशेष उपलब्धि हासिल
बालोद जिला विगत वर्षों से था 19 वे स्थान पर अब पहोचा चौथे स्थान पर
,, स्वास्थ्य विभाग द्वारा किए जा रहे कार्यो की समीक्षा राज्य स्तर पर की गई।
जिसमें कलेक्टर कुलदीप शर्मा के सतत प्रयास मार्गदर्शन से अंतर्विभागीय समन्वय के कारण राज्य में विशेष उपलब्धि हासिल
*बालोद* :- स्वास्थ्य विभाग द्वारा किए जा रहे कार्यो की समीक्षा राज्य पर की गई। जिसमें कलेक्टर कुलदीप शर्मा के मार्गदर्शन में जिले ने विशेष उपलब्धि हासिल की है।
बालोद जिला विगत वर्ष राज्य में 19वें स्थान पर था किन्तु वर्ष 2022-23 में चौथे स्थान पर रहा। स्वास्थ्य मंत्री जी की अध्यक्षता में आयोजित समीक्षा बैठक में जिले की उपलब्धि को सराहा गया पूरे मैदानी अमले को बधाई दी।
सत्र 2022-23 में विभिन्न स्वास्थ्य कार्यक्रम अंतर्गत पोषण पुनर्वास केन्द्र में 395 बच्चे लाभाविंत हुए, हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर का प्रभावी संचालन, चिरायु योजना से 0 से 18 वर्ष के 223048 बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण एंव 28232 इलाज कराया गया, परिवार कल्याण कार्यक्रम अंतर्गत 2335 महिला नसबंदी, 374 पुरुष नसबंदी की गयी, 13478 गर्भवती माताओं का शत् प्रतिशत पंजीयन तथा 10459 सुरक्षित संस्थागत प्रसव, 14574 शिशु टीकाकरण, गैर संचारी रोग नियंत्रण कार्यक्रम, आयुष्मान भारत योजना अंतर्गत 740889 का कार्ड बनाया गया आदि कार्यक्रमों में वर्ष 2012 के बाद की सबसे बड़ी उपलब्धि रही।
कलेक्टर शर्मा द्वारा सतत् मॉनिटरिंग एवं बैठक ली गई जिससे विभागीय समस्त योजनाओं की समीक्षा की जाती रही परिणाम बेहतर उपलब्धि प्राप्त की । उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों को आगामी माह में पुरस्कृत भी किया जायेगा ।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जे एल उइके ने बताया कि कलेक्टर कुलदीप शर्मा के मार्गदर्शन एवं अंतर्विभागीय समन्वय के कारण विशेष उपलब्धि हासिल की गई। भविष्य में और बेहतर कार्य करने की योजना भी बनाई गई है।
रिपोर्ट खास :- अरुण उपाध्याय बालोद मो नम्बर :- 94255 72406