चमत्कार विचित्र किन्तु सत्य जो वीडियो देख रहे हैं ओ कोई एडिट किया नहीं है देखिए वास्तविकता इस ख़बर में
चमत्कार विचित्र किन्तु सत्य जो वीडियो देख रहे हैं ओ कोई एडिट किया नहीं है देखिए वास्तविकता इस ख़बर में
कोंडागांव/(कोंडागांव से लगभग 12 किलोमीटर दूर मड़ानार के जंगल में गांव वाले ने बताया कि सावन के पावन महीने में एक दिन पहले गांव का लड़का गाय चराने गया था उसे भी कुछ चमकता हुआ दिखा जब वह घर में बताया तो घर वाले देवी धाम समझकर बात को टाल दिए पर दूसरे दिन उसी गांव की छोटी बच्ची नंदनी ठाकुर अपनी दादी मां के साथ लगभग 45 दिन पूर्व बोडा खोजने उसी जंगल में गई थी तब उसे अचानक आंखों के सामने एकदम चमकता हुआ दिखा तो वह अपनी दादी को बताई दादी यहां भगवान हैं तब दादी मां देखने के बाद गांव वालों को जानकारी दी तो गांव वालों ने आकर देखा तो छोटा सा शिवलिंग और शिवजी का बैल नंदी एवं गणेश जी की आकृति दिखी लेकिन उनकी आकृति बढ़ते ही जा रही है तब से गांव वाले पूजा पाठ में लीन हो गए हैं
इसकी खबर फैलते ही आसपास के श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी है इतने बड़े जंगल में सिर्फ जहां शिवलिंग है वहीं पर अपने आप पानी गिर रहा है जबकि वहां आसपास कहीं पर भी पानी का स्रोत नहीं है।
रिपोर्ट जितेंद्र गोलछा
कोंडागांव