Chhattisgarh Nikay Election 2025 : छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव के लिए वोटिंग शुरू...10 निगम, 49 पालिका में डाले जा रहे वोट
 
                                रायपुर. छत्तीसगढ़ में आज नगरीय निकाय चुनाव के लिए मतदान की शुरुआत हो चुकी है. मतदान केंद्रों में सुबह से ही वोटरों की भीड़ है. इस बार के चुनाव में युवा, बुजुर्ग व महिलाएं बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रही हैं. इस बार नगरीय निकाय चुनाव इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) के माध्यम से कराए जा रहे हैं
छत्तीसगढ़ के 10 प्रमुख नगर निगमों में वोटिंग शुरू हो गई है. इनमें रायपुर, अंबिकापुर, कोरबा, चिरमिरी, जगदलपुर, दुर्ग, धमतरी, बिलासपुर, राजनांदगांव और रायगढ़ नगर निगम शामिल हैं. इसके अलावा 49 नगर पालिकाओं और 114 नगर पंचायतों में भी मतदान शुरू हो चुका है. मतदान केंद्रों में सुबह से ही वोटरों की लंबी लाइन लगी हुई है. सभी जगह का परिणाम 15 फरवरी को घोषित किए जाएंगे.
 
                         
                                 
                                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                     
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
                                        
                                     
            
             
            
             
            
            