राजधानी में दिन दहाड़े मिलिट्री ड्रेस में घर में घुसे डैकत, बंधक बना 60 लाख लूटकर फरार
 
                                रायपुर। राजधानी रायपुर के पॉश इलाके में मंगलवार को शहर के बीचों बीच दिन दहाड़े एक घर में मिलिट्री ड्रेस में घुस डकैतों ने परिवार वालों को बंदूक की नोक पर बंधक बनाकर 60 लाख रुपये लूटकर फरार हो गए। बदमाशों ने खुद को ‘लाल सलाम गैंग’ का सदस्य बताया है। इस घटना से पूरे शहर में हड़कंप मच गया है। बदमाशों की तलाश जारी है। पुलिस शहर में नाकेबंदी कर जांच में जुट गई है।
ल राजधानी के बीचों बीच बसे अनुपम नगर में हुई दिनदहाड़े डकैती की वारदात ने आम लोगों के साथ पुलिस को भी चौंका दिया है। यहा रहने वाले पीड़ित वनोहरण वेणु ने बताया कि हाल ही में उन्होंने अपनी जमीन बेची थी जिसकी रकम करीब 60 लाख रुपये नगद घर पर रखे थे। इसी बीच चार डकैत मिलिट्री का ड्रेस पहनकर घर में जबरदस्ती घुस आए। डकैतों ने पहले तो परिवार के लोगों को जिनमें 2 महिलाएं थी को बंधक बनाया और पिस्टल कनपट्टी पर टिका दी।
एडिशनल एसपी क्राइम संदीप मित्तल ने बताया कि डकैती की सूचना के बाद पुलिस की टीम जांच में जुट गई है। डॉग स्कॉड की टीम को काम पर लगा दिया है। वहीं शहर के बाहरी क्षेत्रों में नाकेबंदी कर नजर रखी जा रही है।
पुलिस के मुताबिक पहली नजर में ये किसी जान पहचान वाले की हरकत है जिसे पहले से पता था कि घर पर नकद रखे हुए है।
 
                         
                                 
                                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                     
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
                                        
                                     
            
             
            
             
            
            