CG- नगरीय निकाय चुनाव : प्रत्याशियों के दिलों की धड़कन हुई तेज, कल होगा किस्मत का फैसला,जानें पूरी डिटेल
 
                                रायपुर :- नगरीय निकाय चुनाव के लिए परिणाम घोषित करने का वक्त आ गया है. कल 15 फरवरी को प्रदेश की 173 नगरीय निकायों के चुनाव परिणाम की घोषणा हो जाएगी. इसके लिए सभी जिलों की नगरीय निकाय में बने मतगणना केंद्र में प्रशासन ने तैयारियां कर ली हैं.
ये है समय
दरअसल प्रदेश की 173 नगरीय निकायों के लिए 11 फरवरी को चुनाव हुए थे. मेयर, महापौर, अध्यक्ष और पार्षद पद के लिए वोट डाले गए थे. इसके लिए कल 15 फरवरी 2025 शनिवार को मतगणना होगी. प्रदेश के सभी निकायों में बने मतगणना केंद्रों में सुबह 9 बजे से काउंटिंग शुरू होगी. सबसे पहले पोस्टल बैलेट की गिनती होगी. इसके बाद ईवीएम खोली जाएगी. माना जा रहा है कि सुबह 11 बजे तक अधिकांश निकायों के परिणामों की घोषणा हो जाएगी.
प्रदेश के 10 नगर निगम, 49 नगर पालिका और 114 नगर पंचायतों के लिए चुनाव हुआ है. मेयर, महापौर, अध्यक्ष और पार्षद पद के प्रत्याशियों के भाग्य का कल पिटारा खुल जाएगा.
 
                         
                                 
                                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                     
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
                                        
                                     
            
             
            
             
            
            