CM साय का दावा, विधानसभा और लोकसभा की तर्ज पर ही नगरीय चुनाव में भी BJP की जीत पक्की
 
                                रायपुर: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा है कि विधानसभा और लोकसभा चुनाव के तर्ज पर ही नगरीय निकाय चुनाव में भी राज्य की जनता भारतीय जनता पार्टी को जीतायेगी। जशपुर प्रवास पर जाते समय हेलिपैड पर मीडिया से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने चुनाव के नतीजों को लेकर कहा कि लोकसभा, विधानसभा और उपचुनाव की तरह ही इसमें भी बीजेपी को सफलता मिलेगी।
उन्होंने दावा किया कि पिछले 13 महीनों में शहरी क्षेत्रों में हुए विकास कार्यों से जनता का विश्वास बीजेपी के प्रति बढ़ा है। वहीं सीएम साय ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि उनकी कथनी और करनी में अंतर है। छत्तीसगढ़ की जनता पिछले पांच साल तक ठगी गई है। अब कांग्रेस पार्टी पर जनता का विश्वास खत्म हो गया है। इसलिए बीजेपी की विजय निश्चित है।
गौरतलब हो कि राज्य में हुए नगरीय निकाय चुनाव की मतगणना कल है। इस बीच दोनों ही प्रमुख दलों ने जीत को लेकर अपने दावे किए हैं।
 
                         
                                 
                                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                     
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
                                        
                                     
            
             
            
             
            
            