अनुराग कश्यप के विवादित बयान पर रायपुर में FIR, सोशल मीडिया पर माफी के बावजूद बढ़ा विवाद

रायपुर : फिल्म निर्देशक अनुराग कश्यप एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं। ब्राह्मण समाज को लेकर सोशल मीडिया पर की गई टिप्पणी के चलते छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में उनके खिलाफ FIR दर्ज की गई है। यह मामला शहर के सिटी कोतवाली थाने में पंडित नीलकंठ त्रिपाठी की शिकायत पर दर्ज किया गया है। पुलिस ने कश्यप के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 196 और 302 के तहत मामला दर्ज किया है।
‘फुले’ फिल्म से जुड़ा विवाद
अनुराग कश्यप की आने वाली फिल्म ‘फुले’, जो सामाजिक सुधारक ज्योतिबा फुले और सावित्रीबाई फुले के जीवन पर आधारित है, रिलीज से पहले ही विवादों में आ गई है। इस फिल्म पर जातिवाद को बढ़ावा देने के आरोप लग रहे हैं। इसी सिलसिले में कश्यप ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा की, जिसमें ब्राह्मण समाज को लेकर की गई एक टिप्पणी को लेकर भारी नाराजगी देखने को मिली।
सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग और विरोध
उनकी पोस्ट के बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने तीखी प्रतिक्रिया दी। कई यूजर्स ने इसे समाज को बांटने वाला और आपत्तिजनक करार दिया। इसके चलते कल हिंदू समाज से जुड़े संगठनों ने रायपुर कोतवाली में ज्ञापन सौंपा और कानूनी कार्रवाई की मांग की।
माफी मांगते हुए अनुराग कश्यप ने कहा
लगातार ट्रोलिंग और बढ़ते विरोध के बीच अनुराग कश्यप ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट साझा कर माफी मांगी है। उन्होंने लिखा,
> “मैं माफी मांगता हूं, लेकिन अपनी पूरी पोस्ट के लिए नहीं, बल्कि उस एक लाइन के लिए जो गलत तरीके से ली गई और नफरत फैलाई गई।”
उन्होंने आगे कहा,
> “कोई भी बयान इतना अहम नहीं होता जितना आपकी बेटी, परिवार, दोस्त और अपने लोग होते हैं। उन्हें रेप और जान से मारने की धमकियां दी जा रही हैं और यह सब वे लोग कर रहे हैं जो खुद को संस्कारी कहते हैं।”
आगे की कार्रवाई
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वहीं, इस विवाद के चलते फिल्म ‘फुले’ को लेकर भी लोगों में मिश्रित प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है। फिल्म की रिलीज से पहले ही उपजे इस विवाद ने अनुराग कश्यप की मुश्किलें बढ़ा दी हैं।