ट्यूशन के नाम पर लिया जा रहा पूरी फीस आखिर क्यों ....

*ट्यूशन के नाम पर लिया जा रहा पूरी फीस आखिर क्यों ....

ट्यूशन  के नाम पर लिया जा रहा पूरी फीस आखिर क्यों ....
ट्यूशन  के नाम पर लिया जा रहा पूरी फीस आखिर क्यों ....
ट्यूशन  के नाम पर लिया जा रहा पूरी फीस आखिर क्यों ....
ट्यूशन  के नाम पर लिया जा रहा पूरी फीस आखिर क्यों ....

ट्यूशन फीस के नाम पर लिया जा रहा पूरी फीस आखिर क्यों ....

छत्तीसगढ़ रायपुर:-आज हमारे देश में करोना महामारी से हड़कंप मचा हुआ है और आम इंसान इस महामारी से परेशान ,हलकान हो रहा है सबसे ज्यादा रोजगार और वित्तीय हालात आम इंसान की कमजोर हो चुकी है अपने घर परिवार का पालन पोषण कर पाने की स्थिति में है और इसी देश में एक तरफ शिक्षा से जुड़े हुए कुछ प्राइवेट स्कूल चलाने वाले लोग अपने फायदे को ही महत्व दे रहे हैं वह सरकार से मिलकर अपने आपको गरीब बता कर के ट्यूशन फीस के नाम से लूट मचा रहे हैं एक लूट चाकू- छुरी से होती है यह लूट बच्चों के पलकों को धमकियां देकर हो रही है । यह कहां तक जायज है जैसे ऑनलाइन क्लासेज बंद कर देंगे बच्चों को परीक्षा में ना बैठाकर पूरे साल को बर्बाद करने की धमकी मजबूरन परिवार अपने गहने बेचकर या फिर अन्य कहीं से व्यवस्था कर इनकी जेबे मजबूरन भर रहे हैं। क्या आम इंसान के लिए करोना महामारी नहीं है वह अपनी कमाई इस करोना महामारी में कैसे कर रहे हैं उनकी तरफ ध्यान क्यों नहीं है सरकार का ना ही प्राइवेट स्कूलों के संचालक का इन बड़े स्कूलों में जिस भारी-भरकम फीस का अधिकार बताया जा रहा है। उसी ट्यूशन फीस लेने के लिए यह जवाबदारी भी होना जरूरी है। 1/डांस क्लासेस 2/आर्ट क्लासेस 3/स्पोर्ट्स क्लासेस 4/म्यूजिक क्लासेस 5/योगा क्लासेस इसके अलावा स्कूल की इलेक्ट्रिसिटी ,सिक्योरिटी ,साफ सफाई ,में कमी नहीं आई होगी। अगर यह सब कुछ नहीं हो रहा है तो क्या इनको ट्यूशन फीस को आधा नहीं करना चाहिए क्या आज भी इंसानियत के ठेकेदारों को एक गम्भीर विषय नहीँ लग रहा है आखिर क्यों पूरी फीस ट्यूशन के नाम लिया जा रहा है।

*समाज सेवक* हरप्रीत रंधावा 7000042022