जिलास्तरीय चित्रकला प्रतियोगिता में मोहल्ला(लाउडस्पीकर) अध्ययन केंद्र बोरंड की छात्रा निर्मला प्रथम

जिलास्तरीय चित्रकला प्रतियोगिता में मोहल्ला(लाउडस्पीकर) अध्ययन केंद्र बोरंड की छात्रा निर्मला प्रथम
जिलास्तरीय चित्रकला प्रतियोगिता में मोहल्ला(लाउडस्पीकर) अध्ययन केंद्र बोरंड की छात्रा निर्मला प्रथम
जिलास्तरीय चित्रकला प्रतियोगिता में मोहल्ला(लाउडस्पीकर) अध्ययन केंद्र बोरंड की छात्रा निर्मला प्रथम


*पृथ्वी तथा वन्य जनजीवन के पूर्व, वर्तमान व भविष्य काल के परिदृश्य में रंगी थी निर्मला की चित्रकारी*
छत्तीसगढ़ राज्य शासन के मार्गदर्शन में नारायणपुर वनमंडल के संयोजन में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी वन्यप्राणी संरक्षण सप्ताह 2020 का आयोजन 02 से 08 अक्टूबर के मध्य किया गया | इस वर्ष कोविड 19 महामारी के कारण होने वाले समस्त आयोजन ऑनलाइन/ व्हाट्सएप के माध्यम से किए गए | साथ ही नारायणपुर जिला के सबसे दूरस्थ अंचल ग्राम पंचायत बोरंड में शिक्षक देवेन्द्र कुमार देवांगन के संयोजन में संचालित लाउडस्पीकर अध्ययन केंद्र में ऑफलाइन प्रतियोगिता भी आयोजित की गई | इस प्रतियोगिता में केंद्र में अध्ययनरत कक्षा 6 वीं की छात्रा कु.निर्मला आलेन्द्र ने जिला स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त किया |  
*वन विभाग के जिला कार्यालय में अधिकारियों ने किया निर्मला व शिक्षक देवेन्द्र देवांगन का सम्मान*
वन्य प्राणी संरक्षण सप्ताह के अंतर्गत आयोजित विविध आयोजनों का समापन एवं पुरूस्कार वितरण समारोह नारायणपुर जिला वन मंडलाधिकारी कार्यालय में आयोजित किया गया | चार अलग-अलग विधाओं के प्रथम, द्वीतीय व तृतीय विजेता सहित कुल 12 छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया | जिसमें बोरंड मोहल्ला अध्ययन केंद्र की छात्रा कु. निर्मला आलेन्द्र को उप वनमंडलाधिकारी आशीष कुमार कोट्रीवार ने डिज़ाइनर किट के रूप में प्रथम पुरस्कार भेंट करते हुए सम्मान किया | इस किट में 1 ड्राइंग बुक, 16 वैक्स क्रेयोंस, 12 आयल पेस्ट, 8 कलर पेंसिल, 3 कलर पेन, 2 पैकेट पेंसिल, 1 शार्पनर बॉक्स, 3 इरेजर इत्यादि सामग्री समाहित थीं | इस कार्यक्रम में वैश्विक चुनौती कोरोना संकट से जूझते हुए भी निरंतर बच्चों को शिक्षा की मुख्य धारा से विविध क्रियाकलापों के माध्यम से जोड़े रखने व बच्चों में अन्तर्निहित प्रतिभाओं को उभारने का भगीरथ प्रयास करने के लिए नरिया कोडोली के शिक्षक देवेन्द्र कुमार देवांगन का भी अभिनन्दन किया गया | आयोजन में नारायणपुर रेंजर वीरभद्र देवांगन, डिप्टी रेंजर तेजपाल ठाकुर, लेखापाल व कार्यक्रम संचालक राजू सिन्हा, रेंजर छोटेडोंगर पी. आर. कश्यप , डाटा एंट्री ऑपरेटर गुरवेन्द्र ठाकुर सहित अन्य अधिकारीगण, अन्य विषयों के विजेता विद्यार्थीगण, उनके पालकगण इत्यादि उपस्थित रहे |
*उप वनमंडलाधिकारी आशीष कुमार की उपस्थिति में बोरंड में 34 बच्चों ने की चित्रकारी*
    मोहल्ला लाउडस्पीकर अध्ययन केंद्र बोरंड में आशीष कुमार कोट्रीवार, उप वनमंडलाधिकारी दक्षिण नारायणपुर ने स्वयं उपस्थित होकर बच्चों को इस चित्रकला प्रतियोगिता में सहभागिता करने के लिए उत्साहवर्धन किया | प्रतियोगिता में भाग ले रहे समस्त बच्चों को ड्राइंग शीट, रंगीन पेंसिल, इत्यादि आवश्यक सामग्री उपलब्द्ध कराए | बच्चों द्वारा बनाए जा रहे चित्रों को देखकर वे काफी प्रसन्न हुए । उन्होंने बच्चों से राज्य व देश का सामान्य ज्ञान, वन्य जीव से संबंधित प्रश्न पूछते हुए कठोर मेहनत व एकाग्र होकर पढाई करने की बात कही | बच्चों ने भी परिचर्चा में उत्साह के साथ भाग लेते हुए जवाब दिया, जिससे अधिकारी गण काफी प्रभावित हुए ।
   
*पृथ्वी तथा वन्य जनजीवन के पूर्व, वर्तमान व भविष्य काल के परिदृश्य में रंगी थी निर्मला की चित्रकारी- आशीष कुमार*   
जिला मुख्यालय नारायणपुर में सम्मान प्रदान करते हुए उप वनमंडलाधिकारी आशीष कुमार कोट्रीवार ने बताया कि प्रथम स्थान प्राप्त कु. निर्मला की चित्रकारी पृथ्वी में नल का चित्रण करते हुए, वन संरक्षण, हुए वन्य जनजीवन, वन्य प्राणी, पेड़-पौधों की वर्तमान स्थिति से पूर्व के समृद्ध हरे-भरे सम्पदा का उल्लेख किया गया था | साथ ही लगातार वन्य सम्पदा के साथ हो रहे कथित आधुनिकता के होड़ में प्राणी जगत की एकमात्र आधारशिला जल की उप्लब्द्धता पर बहुत ही विचारणीय चिन्तन प्रस्तुत किया गया था | हमें अभी से अपने प्राकृतिक धरोहरों को सहेजने के लिए गंभीरता के साथ कदम बढ़ाने की जरूरत है | 
*बोरंड के ही अन्य 33 प्रतिभागी बच्चों को भी करेंगे सांत्वना पुरस्कार से सम्मान*
पुरस्कार प्राप्त कर लौटे कु.निर्मला तथा केंद्र प्रभारी शिक्षक देवेन्द्र कुमार देवांगन का आज उपस्थित सभी छात्र-छात्राओं तथा शिक्षक ईश्वरी कुमार सिन्हा ने अभिनन्दन किया | शिक्षक देवांगन ने अवगत कराया कि इस अध्ययन केंद्र में चित्रकला प्रतियोगिता में सम्मिलित अन्य 33 विद्यार्थियों को भी उप वनमंडलाधिकारी के द्वारा सांत्वना पुरस्कार प्रदान करने की घोषणा की गई है | इस उपलब्द्धि से निर्मला की माता श्रीमती राजबती व पिता हलालु राम सहित अन्य  बच्चों के पालकगण, समस्त ग्रामवासी तथा शिक्षक सभी प्रसन्न हैं । 
*वन्यप्राणी के सुरक्षा के उपाय सहित विविध विषयों में हुई 97 प्रतिभागी ने की सहभागिता*  
एक सप्ताह तक चले इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में चित्रकला, निबंध लेखन, भाषण कला, नारा लेखन इत्यादि विधाएं छात्र-छात्राओं के सहभागिता के लिए निर्धारित किए गए थे | चित्रकला प्रतियोगिता के अंतर्गत नारायणपुर के प्राकृतिक दृश्य, वन एवं ग्रामीण जनजीवन तथा वन्यप्राणी की सुरक्षा के उपाय, निबंध लेखन में वन्य प्राणी और ईको पर्यटन विकास, पर्यावरण संतुलन में वन्यप्राणियों का योगदान व छत्तीसगढ़ी संस्कृति से वन एवं वन्य प्राणी संरक्षण, भाषण कला में पर्यावरण संतुलन में पक्षियों का योगदान, छत्तीसगढ़ी संस्कृति से वन एवं वन्य प्राणी संरक्षण तथा वन्यप्राणियों की सुरक्षा के उपाय (क्या करें एवं क्या न करें) विषयों पर कक्षा 05वीं से 12वीं तक के 97 विद्यार्थियों ने अपनी अभिव्यक्ति पेश की |