*ग्राम पांगरी में जिला पंचायत अध्यक्ष द्वारा कला एवं सांस्कृतिक मंच हेतु किया गया लोकार्पण*
पांगरी में दो दिवसीय मानस गायन का भव्य शुभारंभ, नए मंच का लोकार्पण — रामायण के महत्व पर जिला पंचायत अध्यक्ष नम्रता सिंह
मोहला
पांगरी ग्राम में आयोजित दो दिवसीय मानस गायन कार्यक्रम का आज विधिवत, भव्य एवं गरिमामय शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष एवं एकीकृत आदिवासी विकास परियोजना की अध्यक्ष नम्रता सिंह जी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं। शुभारंभ अवसर पर उन्होंने नव-निर्मित मंच का लोकार्पण कर ग्रामवासियों को एक महत्वपूर्ण सौगात प्रदान की, जिससे भविष्य में धार्मिक, सांस्कृतिक एवं सामाजिक आयोजनों को सुदृढ़ आधार मिलेगा।

अपने संबोधन में नम्रता सिंह ने रामायण के महत्व एवं उसकी वर्तमान प्रासंगिकता पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि रामायण केवल एक धार्मिक ग्रंथ नहीं, बल्कि मानव जीवन को मर्यादा, सत्य, धर्म, त्याग, करुणा और कर्तव्य के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देने वाला महान जीवन-दर्शन है। भगवान श्रीराम का आदर्श चरित्र आज भी समाज के लिए पथ-प्रदर्शक है और युवाओं को इससे प्रेरणा लेकर अपने जीवन को सही दिशा देनी चाहिए।
मानस गायन जैसे आयोजनों की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन हमारी लोकसंस्कृति, परंपरा एवं आध्यात्मिक चेतना को जीवंत बनाए रखते हैं तथा नई पीढ़ी को भारतीय संस्कृति से जोड़ने का सशक्त माध्यम हैं। कार्यक्रम में विभिन्न मानस मंडलियों द्वारा रामचरितमानस के भावपूर्ण एवं सुमधुर प्रसंगों का गायन प्रस्तुत किया गया, जिसे उपस्थित श्रद्धालुओं ने भावविभोर होकर सुना। इस अवसर पर दिलीप वर्मा, अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी; नेहरू रजक, सदस्य जिला पंचायत; ढाल सिंह कौशिक; अमर जोशी; मुकेश मंडावी, सरपंच पांगरी; दिलीप यदु; मीना वैध, उपसरपंच पांगरी; कविता यदु; कृष्ण कुमार यदु सहित बड़ी संख्या में समस्त ग्रामवासी एवं श्रद्धालुजन उपस्थित रहे।

अंत में नम्रता सिंह जी ने आयोजन समिति को सफल आयोजन के लिए शुभकामनाएं दीं और भविष्य में भी ऐसे धार्मिक, सांस्कृतिक एवं जनहितकारी आयोजनों को हरसंभव सहयोग देने का आश्वासन दिया। दो दिवसीय यह मानस गायन कार्यक्रम पांगरी क्षेत्र में भक्ति, सद्भाव और सांस्कृतिक चेतना का संदेश प्रसारित करेगा।