*Govt नवीन महाविद्यालय चिल्हाटी में वार्षिक उत्सव कार्यक्रम मैं सम्मिलित हूई जिला पंचायत अध्यक्ष*

*Govt नवीन महाविद्यालय चिल्हाटी में वार्षिक उत्सव कार्यक्रम मैं सम्मिलित हूई जिला पंचायत अध्यक्ष*

*चिल्हाटी में नवीन शासकीय महाविद्यालय का वार्षिक उत्सव एवं पुरस्कार वितरण समारोह गरिमामय वातावरण में संपन्न* 

मोहला//चिल्हाटी

अंबागढ़ चौकी ब्लॉक अंतर्गत ग्राम चिल्हाटी स्थित नवीन शासकीय महाविद्यालय में वार्षिक उत्सव एवं पुरस्कार वितरण समारोह का भव्य एवं सुव्यवस्थित आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत अध्यक्ष एवं एकीकृत आदिवासी विकास परियोजना की अध्यक्ष श्रीमती नम्रता सिंह की गरिमामयी उपस्थिति रही। उनके आगमन पर महाविद्यालय परिवार द्वारा पुष्पगुच्छ भेंट कर आत्मीय स्वागत किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती के छायाचित्र पर दीप प्रज्वलन एवं वंदना के साथ हुआ। इसके पश्चात विद्यार्थियों द्वारा लोकनृत्य, देशभक्ति गीत, समूह नृत्य एवं नाट्य प्रस्तुतियों सहित विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए, जिन्होंने सभी का मन मोह लिया।

मुख्य अतिथि श्रीमती नम्रता सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि शिक्षा समाज के सर्वांगीण विकास का आधार है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थियों में असीम प्रतिभा है, आवश्यकता केवल उन्हें उचित मार्गदर्शन और मंच प्रदान करने की है। उन्होंने विद्यार्थियों को अनुशासन, परिश्रम और आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर शैक्षणिक, सांस्कृतिक एवं खेलकूद गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को सम्मानित किया गया। श्रीमती नम्रता सिंह सहित मंचासीन अतिथियों ने मेधावी एवं प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं को पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर उनका उत्साहवर्धन किया।

कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में शांति त्रिपुरे जिला पंचायत सदस्य, श्यामलाल चंद्रवंशी जनपद सदस्य अंबागढ़ चौकी, कल्पना वट्टी अध्यक्ष जनभागीदारी समिति नवीन शासकीय महाविद्यालय चिल्हाटी, जीतलाल चंद्रवंशी पूर्व सरपंच, संजय मरावी थाना प्रभारी उपस्थित रहे। सभी अतिथियों ने बच्चों को संबोधित करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. के.आर. मंडावी ने स्वागत भाषण देते हुए महाविद्यालय की शैक्षणिक गतिविधियों, उपलब्धियों एवं भावी योजनाओं की जानकारी दी तथा आयोजन को सफल बनाने में सहयोग करने वाले सभी जनों के प्रति आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में महाविद्यालय एवं आसपास के स्कूलों के छात्र-छात्राएं, प्राध्यापकगण, कर्मचारी, अभिभावक एवं बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे। अंत में आभार प्रदर्शन के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।