*जिला कलेक्टर ने ली PHE विभाग बैठक, समय सीमा पर कार्य करें पूर्ण*
जिला जल एवं स्वच्छता मिशन की बैठक संपन्न
मोहला/28 अक्टूबर 2025
कलेक्टर सभाकक्ष में जिला जल एवं स्वच्छता मिशन अध्यक्ष जिला कलेक्टर श्रीमती तूलिका प्रजापति ने बैठक आयोजित किया । जिसमें लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन अभियंता महेश सिंह सहायक कार्यपालन अभियंता ए पी शर्मा, छत्रपाल धुर्वे व कर्मचारियों से विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई, जल जीवन मिशन अंतर्गत वार्षिक लक्ष्य की प्रगति वर्ष 2024-25 तक पूर्ण हर घर जल प्रमाणीकरण तथा वर्ष 2025-26 में हर घर जल प्रमाणीकरण हेतु लक्ष्य पर चर्चा हुई , साथ ही जल जीवन मिशन अंतर्गत प्रशिक्षित मास्टर ट्रेनर्स द्वारा नव नियुक्त सरपंच व सचिव और ग्राम स्वच्छ जल समिति के सदस्य ,पम्प ऑपरेटर को प्रशिक्षण बजट हेतु प्रशासकीय स्वीकृति के संबंध पर संवाद किया गया। इस बीच निर्धारित समय पर कार्य पूर्ण नहीं करने की स्थिति में अनुबंध निरस्त करने पर चर्चा किया गया जिसमे विकासखंड मानपुर के ग्राम पंचायत फड़की , ख्वासफड़की, नवागांव, बेसली , तोलूम , कुम्हारी है मैसर्स आकसोन इंफ्राटेक प्रा लि को अनुबंध निरस्त करने समिति के समकक्ष प्रस्तुत किया गया है ठेकेदार को बार बार नोटिस भेजने उपरांत कार्य पूर्ण नहीं किया गया। वहीं जल जीवन मिशन अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2024 .25 में आय व्यय का आंकेछन पर बात हुई।