*उज्ज्वला योजना 3.0 की हुई शुरुआत, LPG गैस के लिए नजदीकी गैस एजेंसी में कर सकते हैं आवेदन *

*उज्ज्वला योजना 3.0 की हुई शुरुआत,  LPG गैस के लिए नजदीकी गैस एजेंसी में कर सकते हैं आवेदन *

*गरीब परिवारों को मिलेगा नि:शुल्क एलपीजी कनेक्शन, उज्जवला योजना फिर से शुरू*

        

             मोहला 

भारत सरकार के निर्देशानुसार खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग द्वारा प्रधानमंत्री उज्जवला योजना 3.0 का पुन: शुभारंभ किया जा रहा है। इस योजना का उद्देश्य गरीब परिवारों, विशेषकर ग्रामीण एवं निम्न आय वर्ग की महिलाओं को रसोई के धुएँ से मुक्ति दिलाकर स्वच्छ ईंधन के उपयोग को बढ़ावा देना है। योजना के अंतर्गत ऐसे सभी पात्र परिवारों को नि:शुल्क एलपीजी गैस कनेक्शन उपलब्ध कराया जाएगा जिनके पास अब तक गैस कनेक्शन नहीं है। योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए आवेदकों को आवेदन सह घोषणा पत्र, राशन कार्ड की छायाप्रति, परिवार के सभी सदस्यों के अलग-अलग पन्नों में आधार कार्ड की छायाप्रति तथा महिला मुखिया के बैंक खाते की छायाप्रति अनिवार्य रूप से जमा करनी होगी। यदि परिवार के किसी भी सदस्य के नाम पर पहले से गैस कनेक्शन जारी है, तो वह परिवार इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए अपात्र होगा। जिले में प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत ग्राम पंचायतवार क्लस्टर बनाकर सचिवों के माध्यम से पात्र हितग्राहियों के आवेदन एकत्र किए जाएंगे। जमा किए गए आवेदनों के परीक्षण के बाद पात्र हितग्राही को अपने निकटतम गैस एजेंसी में जाकर ई-केवाईसी कराना होगा, जिसके बाद ही उन्हें गैस सिलेंडर प्रदान किया जाएगा। यह योजना न केवल महिलाओं को सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, बल्कि स्वच्छ ऊर्जा के माध्यम से उनके स्वास्थ्य एवं पर्यावरण की सुरक्षा सुनिश्चित करने का भी सार्थक प्रयास है।