*महाविद्यालय अंबागढ़ चौकी वार्षिक उत्सव कार्यक्रम में सम्मिलित हुई जिला पंचायतअध्यक्ष*
*महाविद्यालय अंबागढ़ चौकी में वार्षिक उत्सव रहा आकर्षण वो आर्षण का केंद्र*
मोहला//अंबागढ़ चौकी
शासकीय लाल चक्रधर शाह स्नातकोत्तर महाविद्यालय, अंबागढ़ चौकी द्वारा आयोजित वार्षिक उत्सव एवं पदक वितरण समारोह 2025 का आयोजन अत्यंत गरिमामय, उत्साहपूर्ण एवं अनुशासित वातावरण में संपन्न हुआ। इस महत्वपूर्ण शैक्षणिक एवं सांस्कृतिक आयोजन में जिला पंचायत अध्यक्ष नम्रता सिंह मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं, जिनकी उपस्थिति से कार्यक्रम की गरिमा और भी बढ़ गई। समारोह के दौरान महाविद्यालय के उन प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को विशेष रूप से सम्मानित किया गया, जिन्होंने विगत शैक्षणिक सत्र में शैक्षणिक क्षेत्र, खेलकूद, सांस्कृतिक गतिविधियों एवं अन्य विविध क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर महाविद्यालय और क्षेत्र का नाम रोशन किया। मुख्य अतिथि नम्रता सिंह द्वारा इन होनहार विद्यार्थियों को गोल्ड मेडल एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। सम्मान प्राप्त करते समय विद्यार्थियों के चेहरों पर आत्मविश्वास और प्रेरणा की झलक स्पष्ट दिखाई दी।
इस अवसर पर अपने संबोधन में नम्रता सिंह ने कहा कि शिक्षा केवल डिग्री प्राप्त करने तक सीमित नहीं होनी चाहिए, बल्कि विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास का माध्यम बननी चाहिए। उन्होंने कहा कि आज सम्मानित हो रहे विद्यार्थी आने वाले समय में समाज और राष्ट्र के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। उन्होंने विद्यार्थियों से निरंतर परिश्रम, अनुशासन और सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ने का आह्वान किया तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में गुलाब गोस्वामी (प्रदेश कार्यालय सह प्रभारी) उपस्थित रहे। वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता कांशी निषाद (अध्यक्ष जनभागीदारी समिति) द्वारा की गई। इस अवसर पर मोहन जैन, एन.के. कुर्रे (सहायक प्राध्यापक), जे.आर. परतेती, अमित श्रीवास्तव (मंडल अध्यक्ष मोहला), हितेश जैन, संतोष साहू, विनीत शर्मा, डॉ. एस.के. लहरें (वरिष्ठ पूर्व प्राचार्य), मनीष साहू, गजेन्द्र मंडावी, भूपेंद्र नूरेटि, नंदकुमार अमरिया सहित महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापकगण, कर्मचारीगण एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान महाविद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ भी दी गईं, जिनमें विद्यार्थियों की प्रतिभा और सृजनशीलता का सुंदर प्रदर्शन देखने को मिला। पूरे आयोजन के दौरान उत्साह, अनुशासन और सकारात्मक ऊर्जा का वातावरण बना रहा।

कार्यक्रम का सफल संचालन
महाविद्यालय परिवार द्वारा सुव्यवस्थित एवं सराहनीय ढंग से किया गया। अंत में आयोजकों द्वारा मुख्य अतिथि एवं उपस्थित अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया गया। यह आयोजन विद्यार्थियों के लिए प्रेरणास्रोत बनते हुए एक स्मरणीय कार्यक्रम के रूप में संपन्न हुआ।