रोजगार सहायक संघ ने अपनी लंबित मांगो को लेकर कलेक्टर को सौपा मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन..
रोजगार सहायक संघ ने अपनी लंबित मांगो को लेकर कलेक्टर को सौपा मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन
रोजगार सहायक बालोद के जिलाध्यक्ष देवेन्द हिरवानी ने अपनी लंबित मांगो को लेकर कलेक्टर को सौपा मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन! रोजगार सहायक संघ के जिला अध्यक्ष ने जानकारी दी कि महात्मा गांधी नरेगा के तहत हम विगत 12 वर्षों से बहुत ही कम मानदेय पर पूर्ण निष्ठा और विश्वास के साथ अपनी सेवाएं देते आ रहे हैं जबकि हमारे विभाग के समस्त अधिकारी कर्मचारीगण का ग्रेड- पे से अपना वेतन प्राप्त कर रहे हैं! अपनी मांगों को लेकर तत्कालिक सरकार को भी कई बार विभिन्न माध्यमों से यह बात अवगत कराए हैं जिसके साक्षी वे स्वयं भी है, परंतु अभी तक कोई परिणाम निकल कर सामने नहीं आया है
ग्राम रोजगार सहायकों की प्रमुख मांगे
1. ग्रेड-पे निर्धारण करते हुये नियमितीकरण किया जावे!
ज्ञापन देने वालो मे प्रमुखरूप से जिलाध्यक्ष देवेन्द हिरवानी, भीखम साहू जिला सचिव, मनोज देवांगन जिला मिडिया प्रभारी बालोद, गजेन्द पटेल ब्लॉक अध्यक्ष डौण्डी, मेहत्त्रु राम आदि उपस्थित रहे!