वन विभाग के विभागीय दस्तावेजों की चोरी कर विभाग की गोपनीयता भंग किए जाने और विभाग की छवि खराब करने के साथ मैदानी कर्मचारियों से उगाही कर रहे व्यक्ति व विभागीय अधिकारियों कर्मचारियों पर होगी एफआईआर दर्ज

आर के देवांगन

वन विभाग के विभागीय दस्तावेजों की चोरी कर विभाग की गोपनीयता भंग किए जाने और विभाग की छवि खराब करने के साथ मैदानी कर्मचारियों से उगाही कर रहे व्यक्ति व विभागीय अधिकारियों कर्मचारियों पर होगी एफआईआर दर्ज
वन विभाग के विभागीय दस्तावेजों की चोरी कर विभाग की गोपनीयता भंग किए जाने और विभाग की छवि खराब करने के साथ मैदानी कर्मचारियों से उगाही कर रहे व्यक्ति व विभागीय अधिकारियों कर्मचारियों पर होगी एफआईआर दर्ज

वन विभाग के विभागीय दस्तावेजों की चोरी कर विभाग की गोपनीयता भंग किए जाने और विभाग की छवि खराब करने के साथ मैदानी कर्मचारियों से उगाही कर रहे व्यक्ति व विभागीय अधिकारियों कर्मचारियों पर होगी एफआईआर दर्ज

बिलासपुर। वन मंत्री व पीसीसीएफ को प्रेषित ज्ञापन में भाजपा जिलाध्यक्ष चंद्रवंशी ने उल्लेख किया है कि दिनेश कुमार पांडेय (कांग्रेस नेता,निवासी - कुदुदण्ड माता चौरा, गनी नं.-5. बिलासपुर (छ.ग.) मोबा.- 9406008333 और 6263405514) द्वारा स्वयं को अपंजीकृत/ फर्जी छ.ग.जनसहयोग संस्था के प्रदेशाध्यक्ष उल्लेख करते हुए क्षेत्र के उच्च अधिकारी और कर्मचारियों के संरक्षण में बिलासपुर व सरगुजा वन विभाग सर्कल अंतर्गत छत्तीसगढ़ वन विभाग के गोपनीय जानकारियों को गैरकानूनी तरीके से प्राप्त कर अनाधिकृत रूप से प्रसारित किया जा रहा है जिससे विभाग की छवि धूमिल हो रहा है वहीं सर्कल के मैदानी इलाकों में कार्यरत सैकड़ों कर्मचारियों व अधिकारियों के खिलाफ बेबुनियादी शिकायत कर सभी को नोटिस मिलने सहित जांच के दायरे में लाया जा रहा है जिससे उनके कैरियर पर असर पड़ने व व्यक्तिगत छवि धूमिल होने संबंधित कर्मियों को भयभीत कर गैरकानूनी तरीके से कर्मियों को पैसा देने का दबाव बनाया जा रहा वहीं भयग्रस्त बहुत से कर्मियों को लाखों रुपए दिनेश कुमार पांडेय को देना पड़ रहा है, पैसा नहीं देने वालों पर अनावश्यक कार्यवाही किया जा रहा है।

इसकी पुष्टि सर्कल कार्यालय, डीएफओ कार्यालयों में दिनेश कुमार द्वारा मैदानी अमले के खिलाफ प्रेषित बेबुनियाद शिकायत पर कुछ कार्यवाही फिर शिकायत वापसी घटनाओं सहित सेटलमेंट हेतु सर्कल के आला अधिकारी कर्मचारियों द्वारा दिनेश कुमार पांडेय के नंबर पर उनको किए गए सामान्य व व्हाट्सएप कॉल से भी किया जा सकता है।

इस पूरे मामले में सर्कल में भय का माहौल व्याप्त है व सभी मानसिक तनाव में गुजर रहे हैं और कर्मियों को दिनेश कुमार पांडेय के समक्ष आत्मसमर्पण करने मजबूर किया जा रहा है और कर्मियों को अनावश्यक लाखों रुपए दिनेश कुमार पांडेय को देना पड़ रहा है ताकि वे बेबुनियादी शिकायत वापस ले और किसी कर्मी का व्यक्तिगत कैरियर व छवि खराब ना हो।

भाजपा जिलाध्यक्ष ने प्रत्येक शिकायत आवेदन में उल्लेखित तथ्यों को प्रमाणित करने हेतु आवेदक द्वारा आवेदन में संलग्न साक्ष्य या जांच प्रक्रिया के दौरान आवेदक से संपर्क करने पर आवेदक से वैध साक्ष्यों को प्राप्त करवाने सहित प्रत्येक आवेदन में उल्लेखित तथ्यों की पुष्टि हेतु आवेदक द्वारा किसी भी स्तर पर वैध साक्ष्यों को उपलब्ध नहीं किए जाने की स्थिति में आवेदकों से संपर्क कर उनसे आवेदन में उल्लेखित तथ्यों के स्रोतों की जानकारी लिए जाने के संबंधों में पत्राचार करने और प्राप्त प्रत्येक शिकायत आवेदन में उल्लेखित तथ्यों की पुष्टि वैध स्त्रोतों से ना होकर तथ्यों के स्त्रोत आवेदक के स्वयं होने अथवा आवेदक के विश्वस्त सूत्रों के मार्फत होने की स्थिति में विभाग की गोपनीयता भंग किए जाने सहित विभागीय दस्तावेजों की चोरी किए जाने के संबंध में विभागाध्यक्ष द्वारा पुलिस थाना में ऐसे आवेदकों एवं दस्तावेज संरक्षक अधिकारी व कर्मचारियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करवाने का उल्लेख किया गया है ताकि विभाग की छवि धूमिल होने से बचाने सहित उगाही के शिकार हो रहे कर्मियों को उगाही तंत्र से मुक्त किया जा सके।

वहीं भाजपा जिलाध्यक्ष चंद्रवंशी ने बताया कि विभागाध्यक्ष द्वारा बिलासपुर और सरगुजा वन सर्कल में संचालित उगाही तंत्र के खिलाफ कार्यवाही न किए जाने की स्थिति में वे स्वयं संबंधित सर्कल के सीसीएफ, वनमंडलाधिकारियों,एसडीओ एवं स्थापना बाबूओं के खिलाफ विभाग की गोपनीयता भंग करने एवं दस्तावेजों के चोरी करवाने जैसे गंभीर अपराध के लिए नामजद एफआईआर दर्ज करवाएंगे।

ये भी टच करके और भी बहुत कुछ @cgnewplus