मास्क ना लगाने पर की गयी चालानी कार्रवाई, 30 प्रकरणो पर लगाया गया 3000 रुपये का जुर्माना ..

मास्क ना लगाने पर की गयी चालानी कार्रवाई, 30 प्रकरणो पर लगाया गया 3000 रुपये का जुर्माना ..

मास्क ना लगाने पर की गयी चालानी कार्रवाई, 30 प्रकरणो पर लगाया गया 3000 रुपये का जुर्माना 

गोलू कैवर्त बलौदाबाजार--- कलेक्टर सुनील कुमार जैन के निर्देश पर आज राजस्व विभाग,नगर पालिका परिषद एवं पुलिस विभाग की सँयुक्त टीम ने आज जिला मुख्यालय के प्रमुख चौक चौराहे सहित बाजारों में बिना मास्क लगाये व्यक्तियों पर कार्रवाई की गयी। प्रमुख चौक चौराहो में गार्डन चौक,दशहरा मैदान,बस स्टैंड चौपाटी सहित सदर बाजार शामिल है। जिसके तहत आज 30 प्रकरणों पर 3000 रुपये का जुर्माना लगाया गया है। इस दौरान टीम द्वारा दुकान मालिकों को ग्राहकों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करनें के लिये निर्देश दिये गये है। साथ ही बिना मास्क लगाये हुए ग्राहकों को समान ना देने के लिए प्रेरित किये गये है। उक्त कार्रवाई बलौदाबाजार एसडीएम एवं इंसिडेंट कमांडर देवेश ध्रुव के मार्गदर्शन में तहसीलदार गौतम सिंह के नेतृत्व में की गई। इस दौरान, बलौदाबाजार सीएमओ राजेश्वरी पटेल,नायब तहसीलदार नीलिमा राजस्व निरीक्षक सत्येन्द्र पटवारी ऋतु राज साहू,समीर विश्वकर्मा सहित  नगरीय एवं पुलिस प्रशासन के कर्मचारीगण उपस्थित थे।