ग्राम पंचायत बेलदगी के ग्रामीणों को मुआवजा नहीं मिल रहा लगभग 3 साल हो गया छत्तीसगढ़ शासन बेखबर लगभग 100 से ऊपर किसान आक्रोश में

ध्रुव जायसवाल

ग्राम पंचायत बेलदगी के ग्रामीणों को मुआवजा नहीं मिल रहा लगभग 3 साल हो गया छत्तीसगढ़ शासन बेखबर लगभग 100 से ऊपर किसान आक्रोश में
ग्राम पंचायत बेलदगी के ग्रामीणों को मुआवजा नहीं मिल रहा लगभग 3 साल हो गया छत्तीसगढ़ शासन बेखबर लगभग 100 से ऊपर किसान आक्रोश में

ग्राम पंचायत बेलदगी के ग्रामीणों को मुआवजा नहीं मिल रहा लगभग 3 साल हो गया छत्तीसगढ़ शासन बेखबर लगभग 100 से ऊपर किसान आक्रोश में

 

सरगुजा लखनपुर*-- 8 मई दिन बुधवार को लखनपुर के ग्राम पंचायत बेलदगी के किसानों का मुआवजा नहीं मिलने से किसान परेशान हुए लगभग 3 साल हो चुका है लेकिन छत्तीसगढ़ शासन के द्वारा किसानों का मुआवजा मुहैया आज तक नहीं कराया है 

प्राप्त जानकारी के अनुसार से साल भर पहले एसडीओ के द्वारा ग्राम पंचायत बेलदगी के किसानों को आश्वासन दिए थे की 6 माह के भीतर किसानों का मुआवजा देने की बात कही थी 

लेकिन आज तक किसानों को मुआवजा नहीं मिला जिसके चलते ग्रामीण आक्रोश में ग्रामीणों के द्वारा जानकारी दिया गया यदि एक महीने के भीतर मवजा नहीं मिलता है तो नहर का काम रोक दिया जाएगा

इसी कड़ी में कुछ ग्रामीणों के द्वारा जानकारी दिए पिछले तीन सालों से नहर और बांध को बनाया जा रहा है लेकिन किस वजह से आज तक किसानों को खेती करने के लिए पानी नहीं मिल पा रहा करोड़ों रुपए लागत की नहर अलगा बांध नहीं मिल रहा किसानों को लाभ

प्रदेश की सरकार दावा करती है किसनो एवं जनता का हित और भ्रष्टाचार को जड़ से खत्म करेगी लेकिन यहां तो इस तरह के मामले देखने को मिल रहा किसानों को असुविधा हो रही 

 

साथ ही नहर को गुणवत्ता विहीन निर्माण कार्य कर बनाया जा रहा एस्टीमेट के अनुसार से छड़ बालू सीमेंट गिट्टी का उपयोग नहीं की जा रही जिसके चलते भविष्य में नहर जल्दी ही खराब हो जाएगा जिसको लेकर ग्रामीणों ने सरगुजा कलेक्टर को आवेदन देने की बात कही