CG : घर में घुसी तेज रफ़्तार ट्रेलर, बच्ची की मौत…परिवार के अन्य सदस्य घायल
बिलासपुर: जिले के रतनपुर थाना क्षेत्र से एक गंभीर सड़क दुर्घटना का मामला सामने आया है, जहां शराब के नशे में तेज रफ्तार ट्रेलर चलाने वाले चालक ने एक घर में वाहन घुसा दिया। इस भयानक हादसे में घर में सो रहे परिवार के कई सदस्य घायल हो गए, जबकि एक नातिन की मौके पर ही मौत हो गई। आरोपी चालक संदीप पोर्ते को पुलिस ने तुरंत गिरफ्तार कर उसके खिलाफ अपराधिक मानव वध का मामला दर्ज किया है। घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है, और पुलिस ने आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है.
22 जनवरी की रात रतनपुर थाना क्षेत्र के लिम्हा गांव में शराब के नशे में धुत एक ट्रेलर चालक ने अपना वाहन लापरवाही से चलाते हुए सड़क किनारे लगे खंभे को तोड़ते हुए एक घर में घुसा दिया। इस हादसे में घर के सभी सदस्य घायल हो गए, और एक नातिन की दर्दनाक मौत हो गई। ट्रेलर चालक संदीप पोर्ते को पुलिस ने मौके पर गिरफ्तार कर लिया और घटना में प्रयुक्त वाहन को भी जब्त कर लिया है.