केंद्र के सामान महंगाई भत्ता और सातवें वेतन पर गृह भाड़ा को लेकर कर्मचारी -अधिकारी फेडरेशन का 29 को कलम बंद आन्दोलन जानिए आगे खबर में

केंद्र के सामान महंगाई भत्ता और सातवें वेतन पर गृह भाड़ा को लेकर कर्मचारी -अधिकारी फेडरेशन का 29 को कलम बंद आन्दोलन जानिए आगे खबर में
केंद्र के सामान महंगाई भत्ता और सातवें वेतन पर गृह भाड़ा को लेकर कर्मचारी -अधिकारी फेडरेशन का 29 को कलम बंद आन्दोलन जानिए आगे खबर में

केंद्र के सामान महंगाई भत्ता और सातवें वेतन पर गृह भाड़ा को लेकर कर्मचारी -अधिकारी फेडरेशन का 29 को कलम बंद आन्दोलन जानिए आगे खबर में 

केंद्र के समान महंगाई भत्ते और सातवें वेतन पर गृह भाड़ा भत्ते के लिए 29 जून को पुरे राज्य में विकासखण्ड मुख्यालय में धरना प्रदर्शन कर महा रैली कर सरकार के खिलाफ कर्मचारी आवाज बुलंद करेंगे । छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के प्रांतीय संयोजक कमल वर्मा की अध्यक्षता में हुई आपात बैठक में तय किया गया था कि अब 29 जून को राजधानी रायपुर ही नहीं, बल्कि सभी विकासखण्ड में कर्मचारी अधिकारी छुट्टी लेकर रैली निकालेंगे। 

इस आन्दोलन के माध्यम से कर्मचारी -अधिकारी फेडरेशन दो सूत्रीय मांगों को लेकर सीएम भूपेश बघेल के नाम कलेक्टरों को ज्ञापन देंगे। छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के संयोजक कमल वर्मा ने बताया कि 8 जून को लिए गए आपात बैठक में 29 जून को सभी विकासखण्ड में अवकाश लेकर कलम बंद हड़ताल का निर्णय लिया गया था , इसी क्रम में राज्य के कर्मचारी 29 जून को एक दिन का अवकाश लेकर कलम बंद हड़ताल करेंगे .

29 जून के आन्दोलन की तैयारी के लिए जिलों में पर्यवेक्षक नियुक्त किए गए हैं, जो इस आन्दोलन को सफल बनाने के लिए बैठक आयोजित कर पूरी रणनीति तैयार कर लिए है । फेडरेशन की ओर से प्रचार-प्रसार के लिए पांपलेट डिजाइन कर पीडीएफ बना लिया गया है । 

फेडरेशन अध्यक्ष श्री वर्मा ने बताया कि फेडरेशन के द्वारा 6 जून को सभी संगठनों के प्रांताध्यक्षों द्वारा संघर्ष के लिए आह्वान शीर्षक से सार्वजनिक अपील समर्थन हेतु जारी किया गया था। हड़ताल को सफल बनाने की गई अपील से अनेक संगठन सामने आकर कर्मचारी हित को सर्वोपरि मानकर खुला समर्थन दे रहे हैं। इसी कड़ी में राज्य के सबसे बड़े संगठन छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन ने भी आंदोलन को पूरा समर्थन दिया है। आंदोलन की तैयारी के संबंध में सभी जिलों एवं विकासखण्ड में भी बैठकें कर ली गयी हैं। अब अपने अधिकार के लिए मैदान में उतरने के लिए तैयार है .

छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन के जिलाध्यक्ष देवेन्द्र हरमुख ने बताया की केंद्र व अन्य राज्य में 34 % डीए 

केन्द्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता अभी 34 प्रतिशत है . नियमानुसार जब जब केंद्र सरकार महंगाई भत्ता में वृध्धि करेगी राज्य सरकारें भी अपने कर्मचारियों को केंद्र के समान महंगाई भत्ता देंगे , लेकिन छग में कर्मचारियों को इसका कोई लाभ नहीं मिल रहा है .

केन्द्रीय कर्मचारियों की महंगाई भत्ता वर्तमान में 34% है जबकि छग के राज्य कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 22 % ही है .इस प्रकार अभी केंद्र से 12 प्रतिशत कम भत्ता मिल रहा है .जिससे प्रतिमाह कर्मचारियों को आर्थिक नुकसान हो रहा है . छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक कई राज्यों ने अपने कर्मचारियों को केंद्र के सामान 34 % महंगाई भत्ता दे दिया है ,लेकिन छग सरकार इसमें काफी पीछे है .इसी का विरोध करने के लिए एक बार फिर कर्मचारी अपनी आवाज बुलंद करने जा रहे है, और अगर सरकार फिर भी हमारी जायज मांगो को नही मानी तो हम इस आंदोलन को और आगे लेकर जायेगे। 

समाचार,विज्ञापन व सुझाव के लिए

 [email protected]

संपर्क

मो:

7089094826

9302694826

क्रमशः अगला खबर के लिए डाउनलोड करें गुगल एप

 https://play.google.com/store/apps/details?id=com.cg.newsplus