432 सेम्पल लिया गया जिसमें 12 नये कोरोना सामने आया है
432 सेम्पल लिया गया जिसमें 12 नये कोरोना सामने आया है
बालोद//-शुक्रवार को बालोद जिले में 12 नए कोरोना मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गए बुलेटिन के अनुसार शुक्रवार को 432 सैंपल लिए गए हैं जिसमें 12 नए पाजिटिव मामले सामने आए हैं।
जुलाई के 8 दिन में 28 मरीज मिल चुके है।
वर्तमान में एक्टिव केस 30 है यानी इस माह मिले सभी संक्रमितों का इलाज जारी है। बुधवार को कुल 432 लोगों ने कोरोना जांच कराया। सभी सैंपल की जांच एंटीजन किट से हुई। अब तक 6 लाख 28 हजार 373 सैंपल की जांच हो चुकी है। जिसमें 29 हजार 417 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इनमें 28 हजार 913 लोग डिस्चार्ज हो चुके है। धंर में रहकर इलाज कर रहे लोगों की सख्या 22 हैं और 7 कोरोना मरीज कोविड अस्पताल में भर्ती है। हालांकि स्वास्थ्य विभाग ने दूसरे जिले से आने वाले लोगों से अपील की है कि कोरोना जांच जरूर करवाएं। ताकि संक्रमण न फैले और खुद व परिवार सुरक्षित रहें। इसके अलावा गाइडलाइन का पालन कर सार्वजनिक स्थानों में मास्क लगाने की अपील की गई है।
समाचार,विज्ञापन व सुझाव के लिए
संपर्क
मो:
7089094826
9302694826
क्रमशः अगला खबर के लिए डाउनलोड करें गुगल एप
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.cg.newsplus