भरदाकला स्कूल में छत का प्लास्टर गिरने से छात्रा घायल उपचार जारी....

भरदाकला स्कूल में छत का प्लास्टर गिरने से छात्रा घायल उपचार जारी....
भरदाकला स्कूल में छत का प्लास्टर गिरने से छात्रा घायल उपचार जारी....

भरदाकला स्कूल में छत का प्लास्टर गिरने से छात्रा घायल उपचार जारी

बालोद- शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भरदाकला, बालोद में 22 जून को कक्षा 10वीं की छात्रा साक्षी सुधाकर पिता किशोर सुधाकर ग्राम भरदाकला के ऊपर पढ़ाई करते समय सिर पर छत का प्लास्टर गिरने से छात्रा घायल हो गई। उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भरदाकला ले जाकर इलाज कराया गया ।घटना के दौरान अंग्रेजी विषय का अध्यापन कराया जा रहा था। भवन अति जर्जर होने की जानकारी कई बार देने के बाउजूद उधर कार्यालय एवं शासन द्वारा भी नया भवन स्वीकृत नहीं किया जा रहा है, जिससे इस तरह की दुर्घटना आये दिन होते रहती है।वहीं एक तरफ शासन शाला सुरक्षा एवं व्यक्तिगत सुरक्षा को ध्यान देने कहता है। अतिजर्जर भवन की जानकारी पंचायत पदाधिकारी, ग्रामीण द्वारा क्षेत्र के विधायक को भी अवगत कराया जा चुका है।

बार बार जानकारी देने पर भी ध्यान न देना शासन के शाला सुरक्षा योजना पर प्रश्नचिन्ह ख़ड़े करता है। इस तरह की लापरवाही में कभी भी अनहोनी हो सकती है। इस संबंध में प्राचार्य डी आर कौमार्य ने बताया कि सूचना ब्लाक शिक्षा अधिकारी एम एस चौहान को दे दी गई है। बधाी का इलाज अस्पताल में कराया गया है। ज्यादा तकलीफ होने पर पुनः इलाज के लिए बुलाया गया है। 

समाचार,विज्ञापन व सुझाव के लिए

 [email protected]

संपर्क

मो:

7089094826

9302694826

क्रमशः अगला खबर के लिए डाउनलोड करें गुगल एप

 https://play.google.com/store/apps/details?id=com.cg.newsplus