महिला एंव बाल विकास तथा समाज कल्याण मंत्री अनिला भेंडिया ने डौंडीलोहारा विकासखंड के गाँवों में किया विभिन्न कार्यो का भूमिपूजन

महिला एंव बाल विकास तथा समाज कल्याण मंत्री अनिला भेंडिया ने डौंडीलोहारा विकासखंड के  गाँवों में किया विभिन्न कार्यो का भूमिपूजन
महिला एंव बाल विकास तथा समाज कल्याण मंत्री अनिला भेंडिया ने डौंडीलोहारा विकासखंड के  गाँवों में किया विभिन्न कार्यो का भूमिपूजन

महिला एंव बाल विकास तथा समाज कल्याण मंत्री अनिला भेंडिया ने डौंडीलोहारा विकासखंड के गाँवों में किया विभिन्न कार्यो का भूमिपूजन 

बालोद- महिला एंव बाल विकास तथा समाज कल्याण मंत्री अनिला भेंडिया ने डौंडीलोहारा विकासखंड के ग्राम जोगीभाट, बटेरा और सिवनी में विभिन्न निर्माण कार्यों का भूमिपूजन कर ग्रामीणों को बधाई एवं शुभकामना दी। उन्होंने ग्राम पंचायत रेंगनी में 06.50 लाख रूपए की लागत से सामुदायिक भवन निर्माण, 10 लाख रुपये की लागत से मंगल भवन निर्माण, ग्राम जोगीभाट में पांच लाख रुपये की लागत से सीसी रोड निर्माण, ग्राम बटेरा में छह लाख की लागत से सामुदायिक भवन तथा ग्राम सिवनी में लगभग पांच लाख रुपये की लागत से पूर्व माध्यमिक शाला के लिए अतिरिक्त कक्ष निर्माण हेतु भूमिपूजन किया। इसके साथ ही ग्राम रेंगाडबरी, भंवरमरा, चेदरीभाट-भीमाटोला, जाटादाह, सोरली, माटरी और खेरथाबाजार में छह-छह लाख रुपये की लागत के विभिन्न विकास कार्यों की सौगात दी।

इस दौरान उन्होंने जनचैपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याएं व मांगों को गंभीरतापूर्वक सुनकर ग्रामीणों की मांग के अनुरूप अनेक घोषणाएं भी की। मंत्री भेंडिया ने कहा कि आज इस अंचल में महत्वपूर्ण विकास कार्यों एवं भूमिपूजन होने से इस क्षेत्र का विकास होगा। प्रदेश के किसानों, ग्रामीणों एवं मजदूरों की हितों की रक्षा करना छत्तीसगढ़ सरकार की सर्वोधा प्राथमिकता में शामिल है। इस दौरान कृषि उपज मंडी बालोद के भारसाधक समिति अध्यक्ष भोलाराम देशमुख, मंत्री प्रतिनिधि पीयूष सोनी, अनिल लोढ़ा सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने भी कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राज्य शासन द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न विकास कार्यों की जानकारी दी। इस अवसर पर लक्ष्मी भोयर, राजाराम तारम सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे। डूमरघुचा में मंत्री अनिला ने किया विकास कार्यों का भूमिपूजन 

महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिला भेड़िया एक दिवसीय जनसंपर्क कार्यक्रम के तहत ग्राम पंचायत भरनभाट के आश्रित ग्राम डूमरघुचा पहुंची। इस दौरान ग्रामीणों ने अपनी समस्याएं रखी। मंत्री ने सभी कार्यों को जल्द से जल्द पूरा करने का आश्वासन दिया साथ ही कुछ कार्यों का भूमिपूजन किया गया। ग्रामीणों की मांग पर महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिला ने कहा कि भरनाभाट से झूमरघुचा तक सड़क निर्माण का प्रस्ताव शासन को भेजा गया है। इसे प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत तीसरा फेस में शामिल किया गया है। शीघ्र ही पहुंच मार्ग बन जाएगा। जब तक सड़क ना बन जाए गांव में एक साल तक नहीं आऊंगी। उन्होंने तीन कार्यों की तत्काल स्वीकृति दी साथ ही प्रतिनिधियों ने नाली निर्माण मुक्तिधाम वेद निर्माण, शीतला मंदिर तक सीसी रोड निर्माण करने के लिए भूमिपूजन किया। 

समाचार,विज्ञापन व सुझाव के लिए

 [email protected]

संपर्क

मो:

7067327173

7089094826

9302694826

क्रमशः अगला खबर के लिए डाउनलोड करें गुगल एप

 https://play.google.com/store/apps/details?id=com.cg.newsplus