हैवानियत से परे क्या किया गया जिसके कारण गये जेल मामला जानने के लिए खबर पूरा पढ़ना होगा...

हैवानियत से परे क्या किया गया जिसके कारण गये जेल मामला जानने के लिए खबर पूरा पढ़ना होगा...
हैवानियत से परे क्या किया गया जिसके कारण गये जेल मामला जानने के लिए खबर पूरा पढ़ना होगा...

हैवानियत से परे क्या किया गया जिसके कारण गये जेल मामला जानने के लिए खबर पूरा पढ़ना होगा... 

थाना घुमका में पंजीबद्ध दहेज मृत्यु अपराध के आरोपियों को भेजा गया जेल। 

घुमका पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये आरोपियो को किया गया गिरफतार। 

राजनांदगांव//घुमका:-मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि घटना दिनांक 29.05.22 के 11/00 बजे सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र घुमका से थाना घुमका मे तहरीर प्राप्त हुआ कि यामिनी साहू पति हेमंत साहू उम्र 20 वर्ष साकिन पटेवा थाना घुमका की आकस्मिक मृत्यु जहर सेवन से उपचार के दौरान हो गया है, कि CSC घुमका के मेमो पर से थाना घुमका मे मर्ग क्रमांक 20/22 दिनांक 29.05.2022 कायम कर जांच कार्यवाही की गई। प्रकरण नवविवाहिता से सम्बंधित होने पर शव पंचानामा कार्यवाही कार्यपालिक मजिस्ट्रेट से कराया गया। सम्पूर्ण मर्ग जांच में मृतिका के ससुराल पक्ष के द्वारा दहेज की मांग को लेकर शारीरिक एवं मानसिक रूप से प्रताड़ित करने की वजह से मृतिका यामिनी साहू द्वारा जहर सेवन कर मृत्यु होना पाया गया।

मामले की वस्तु स्थिति से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराने पर मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक महोदय राजनांदगांव प्रफुल्ल ठाकुर व विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी खैरागढ़ अंकिता शर्मा के निर्देशन में तथा अतिरिक्त पुलिस कप्तान संजय महादेवा एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी खैरागढ़ दिनेश सिन्हा के मार्गदर्शन में मर्ग जांच तस्दीक पर थाना घुमका में अपराध क्रमांक-135/22 धारा 304 बी, 34 भादवि पंजीबद्व कर विवेचना में लिया गया।

विवेचना के दौरान उक्त धारा सदर का अपराध सबूत पाए जाने पर आज दिनांक 27.07.2022 को आरोपीगण 01. हेमंत साहू पिता नारद साहू, उम्र 26 साल 02. नारद साहू पिता लिखन साहू उम्र 50 साल, 03. कृष्णा साहू पिता नारद साहू उम्र 29 साल तीनो साकिनान ग्राम पटेवा थाना घुमका जिला राजनांदगांव को गिरफतार कर ज्युडिसियल रिंमांड पर भेजा गया है। 

समाचार,विज्ञापन व सुझाव के लिए

 [email protected]

संपर्क

मो:-

7089094826

9302694826

क्रमशः अगला खबर के लिए डाउनलोड करें गुगल एप

 https://play.google.com/store/apps/details?id=com.cg.newsplus