दिनांक 24 अगस्त 2022 को भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा नगर निगम के पास धरना प्रदर्शन एवं रैली का आयोजन प्रस्तावित है जिसे ध्यान में रखते हुए सुगम यातायात व्यवस्था हेतु यातायात पुलिस रायपुर द्वारा निम्नानुसार मार्ग प्रतिबंधित एवं डायवर्सन व्यवस्था किया गया है
दिनांक 24 अगस्त 2022 को भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा नगर निगम के पास धरना प्रदर्शन एवं रैली का आयोजन प्रस्तावित है जिसे ध्यान में रखते हुए सुगम यातायात व्यवस्था हेतु यातायात पुलिस रायपुर द्वारा निम्नानुसार मार्ग प्रतिबंधित एवं डायवर्सन व्यवस्था किया गया है
निम्नलिखित मार्गो पर वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा :-
01. कोतवाली चौक से फायर ब्रिगेड चौक
02. शास्त्री चौक से बंजारी चौक फायर ब्रिगेड चौक महिला थाना चौक
03. महिला थाना चौक से ओसीएम चौक काली माई चौक कबीर चौक
04. शास्त्री चौक से खजाना चौक
05. आनंद नगर चौक से एसआरपी चौक
06. केनाल रोड पंचशील चौक से छत्तीसगढ़ क्लब चौक
07. पीडब्ल्यूडी चौक से सर्किट हाउस इनकम टैक्स कॉलोनी टर्निंग तक
सुगम मार्ग एवं यातायात व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए उपरोक्त मार्गों पर आवागमन करने वाले वाहन चालक निम्नानुसार वैकल्पिक मार्गों का उपयोग कर सकते हैं:-
01. शास्त्री चौक से खजाना चौक कलेक्ट्रेट परिसर जाने वाले वाहन चालक शास्त्री चौक से मरही माता चौक खालसा स्कूल, ऑक्सीजन रोड होकर आवागमन करेंगे । इसी प्रकार शास्त्री चौक से एस आर पी चौक तेलीबांधा जाने के लिए मरही माता चौक से खालसा स्कूल केनाल चौक होकर भारत माता चौक से SRP चौक एवम तेलीबांधा चौक की और आवागमन कर सकते हैं
02. कालीबाड़ी से शास्त्री चौक रेलवे स्टेशन जाने वाले वाहन चालक केनाल लिंकिंग रोड का उपयोग कर आवागमन कर सकते हैं ।
03. सर्किट हाउस एवं कंट्रोल रूम जाने वाले वाहन चालक कटोरा तालाब चौक से पीडब्ल्यूडी चौक कालीमाई तिराहा, एलआईसी टर्निंग से कंट्रोल रूम सर्किट हाउस तक आवागमन कर सकते हैं
समाचार,विज्ञापन व सुझाव के लिए
संपर्क
मो:
7089094826
9302694826
9425572406
क्रमशः अगला खबर के लिए डाउनलोड करें गुगल एप
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.cg.newsplus