अवैध शराब कोचियो पर पुलिस की लगातार कार्यवाही जानिए खबर में

अवैध शराब कोचियो पर पुलिस की लगातार कार्यवाही जानिए खबर में
अवैध शराब कोचियो पर पुलिस की लगातार कार्यवाही जानिए खबर में

*अवैध शराब कोचियो पर पुलिस की लगातार कार्यवाही जानिए खबर में*

 अवैध शराब बिक्री हेेेतु परिवहन कर रहे आरोपी थाना खैरागढ़ पुलिस के गिरफ्त में 

 राजनांदगांव// जिला थाना  खैरागढ़ के पुलिस प्रफुल्ल ठाकुर, विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी अंकिता शर्मा (भा.पु.से.), पुलिस संजय महादेवा के मार्गदर्शन एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस दिनेश सिन्हा के निर्देशन मे एव थाना प्रभारी खैरागढ़ निलेश कुमार पाण्डेय के नेतृृत्व मे थाना खैरागढ मे अवैध शराब कोचिया के विरूद्व टीम बनाकर, दिनांक 26.08.22 को लगभग 19.55 बजे ग्राम दामरी रूसे रोड तिराह पर दबिस दिया गया जहां पर 

आरोपी 

(1)घनश्याम मरकाम पिता कवलराम मरकाम उम्र 36 साल साकिन ढ़ाबा थाना ठेलकाडीह एवं 

(2) मनीष राजपूत पिता रामराज सिंह राजपूत उम्र 39 वर्ष साकिन गातापार कला थाना ठेलकाडीह 

जिला राजनांदगांव को अधिक मात्रा में अवैध रूप से अंग्रेजी गोवा शराब नीले रंग के थैला में रखकर परिवहन एवं बिक्री हेतु अपने मो0सा0 पल्सर 220 बाजाज में ले जा रहें थे। जो अपने पास रखे 50 पौवा अंग्रेजी गोव शराब शीलबंद प्रत्येक पोैवा मे 180 एम एल भरी हुई, कुल 9.00 लीटर कीमती 6000 रुपये एवं मो0सा0 सीजी 08 एबी 4081 कीमती 1,00000/- रूपये कुल जुमला 106000/- रू0 जप्त कर आरोपिगण 

(1)घनश्याम मरकाम पिता कवलराम मरकाम उम्र 36 साल साकिन ढ़ाबा थाना ठेलकाडीह एवं (2) मनीष राजपूत पिता रामराज सिंह राजपूत उम्र 39 वर्ष साकिन गातापार कला थाना ठेलकाडीह जिला राजनांदगांव को हिरासत मे लेकर शराब रखने के संबंध मे वैध लायसेंस की मांग की गई जिसे आरोपी ने किसी प्रकार का वैध लायसेंस न होना लिखकर देने पर आरोपी का कृृत्य आबकारी एक्ट का पाये जाने पर थाना खैरागढ़ में अपराध क्रमांक 541/22 धारा 34 

(2) आबकारी एक्ट कायम कर माननीय न्यायालय के आदेश पर ज्यूडिसियल रिमांड पर भेजा गया। उक्त संपूर्ण कार्यवाही मे थाना खैरागढ़ मे पदस्थ सउनि मुरली बघेल, प्रधान आरक्षक 90 गन्नू लाल साहू व 1330 सुरेश खुंटे, आरक्षक 660 दुलेश्वर साहू, की अहम भूमिका रही। 

समाचार,विज्ञापन व सुझाव के लिए

 [email protected]

संपर्क

मो:

7089094826

9302694826

9425572406

क्रमशः अगला खबर के लिए डाउनलोड करें गुगल एप

 https://play.google.com/store/apps/details?id=com.cg.newsplus