42000 रुपये कीमत की अफीम और चरस बरामद राजनांदगांव पुलिस की दबिश पाटेकोहरा के फौजी ढाबे में दी गई दबिश

42000 रुपये कीमत की अफीम और चरस बरामद राजनांदगांव पुलिस की दबिश पाटेकोहरा के फौजी ढाबे में दी गई दबिश

42000 रुपये कीमत की अफीम और चरस बरामद राजनांदगांव पुलिस की दबिश पाटेकोहरा के फौजी ढाबे में दी गई दबिश
42000 रुपये कीमत की अफीम और चरस बरामद राजनांदगांव पुलिस की दबिश पाटेकोहरा के फौजी ढाबे में दी गई दबिश
42000 रुपये कीमत की अफीम और चरस बरामद राजनांदगांव पुलिस की दबिश पाटेकोहरा के फौजी ढाबे में दी गई दबिश राजनांदगांव//चिचोला पुलिस की संयुक्त टीम ने पाटेकोहरा के एक ढाबे में छापामारी किया गया है। पुलिस ने आरोपी ढाबा संचालक बलविंदर सिंह उम्र 67 वर्ष को हिरासत में लिया गया है पुलिस सूत्रों से पता चला है विगत रात उन्हें पाठक कोहरा के फौजी ढाबे में नशीले पदार्थ की विक्रय करने की सूचना मुखबीर से मिली इसके बाद रात करीब 11:00 बजे विशेष टीम द्वारा ढाबे में दबिश दिया गया जहां से प्लास्टिक के डिब्बे में रखा 152 ग्राम अफीम और 6 ग्राम चरस बरामद किया गया है, पुलिस ढाबा संचालक 67 वर्षीय बलविंदर सिंह को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है कुछ दिन पहले ही इस वाला पुलिस ने इलाके से ही बड़ी संख्या में नशीली दवाओं के साथ दो आरोपियों की गिरफ्तारी भी किया गया था इसके बाद हाफिज और चरस जब तक हुई है पुलिस सूत्रों के मुताबिक इलाके में लंबे समय से नशीली पदार्थों की बिक्री जारी है आगे से मिलने के बाद अब पुलिस सप्लायर का सुराग ढूंढने में लगी हुई है अलवर से आरोपी से हुई पूछताछ में पुलिस को कई अहम सुराग मिले हैं जिसमें कई राजनीति से जुड़े लोगों का भी नाम आने की संभावना है। रिपोर्ट-हरप्रीत रन्धावा