CGNEWSPLUSE24 छ. ग.नागरिक अधिकार समिति (आम नागरिकों के अधिकारों के लिए संघर्षरत संगठन) यालको निवेशकों का अधूरा भुगतान नामंजूर छ ग नागरिक अधिकार समिति

CGNEWSPLUSE24 छ. ग.नागरिक अधिकार समिति (आम नागरिकों के अधिकारों के लिए संघर्षरत संगठन)  यालको निवेशकों का अधूरा भुगतान नामंजूर छ ग नागरिक अधिकार समिति
CGNEWSPLUSE24 छ. ग.नागरिक अधिकार समिति (आम नागरिकों के अधिकारों के लिए संघर्षरत संगठन)  यालको निवेशकों का अधूरा भुगतान नामंजूर छ ग नागरिक अधिकार समिति
CGNEWSPLUSE24 छ. ग.नागरिक अधिकार समिति (आम नागरिकों के अधिकारों के लिए संघर्षरत संगठन)  यालको निवेशकों का अधूरा भुगतान नामंजूर छ ग नागरिक अधिकार समिति
CGNEWSPLUSE24 छ. ग.नागरिक अधिकार समिति (आम नागरिकों के अधिकारों के लिए संघर्षरत संगठन)  यालको निवेशकों का अधूरा भुगतान नामंजूर छ ग नागरिक अधिकार समिति

CGNEWSPLUSE24 छ. ग.नागरिक अधिकार समिति (आम नागरिकों के अधिकारों के लिए संघर्षरत संगठन)

यालको निवेशकों का अधूरा भुगतान नामंजूर छ ग नागरिक अधिकार समिति

राजनांदगांव:-छ ग नागरिक समिति की आज राजनांदगांव में सम्पन्न विशाल बैठक में उपस्थित सैकड़ो अभिकर्ताओं और निवेशकों ने एक स्वर से प्रदेश सरकार से चिटफंड निवेशकों के अतिशीघ्र पूर्ण भुगतान की मांग की।बैठक में कहा गया कि इस मुद्दे पर प्रदेश सरकार बयानबाजी कम और काम ज्यादा करे।बैठक को संबोधित करते हुए समिति के अध्यक्ष शुभम साहू ने कहा कि पाई पाई के भुगतान का वादा करनेवाली भूपेश सरकार 2 साल में मात्र 1 कंपनी यालको का भुगतान कर पाई है,वह भी मात्र 30 प्रतिशत।उन्होंने कहा कि यालको निवेशकों को इतना कम भुगतान मंजूर नही है और पूरे भुगतान की मांग पर उनका संघर्ष जारी रहेगा।10 वर्ष की लड़ाई के बाद मात्र एक तिहाई भुगतान निवेशकों से की जा रही सरकारी धोखाधड़ी है।चिटफंड निवेशकों को पहले कंपनियों ने लूटा और अब सरकार उनके साथ धोखाधड़ी कर रही है।शुभम साहू ने कहा कि यदि 2 साल में 1 कंपनी के भुगतान की दर से काम जारी रहा तो इस सरकार को समस्त कंपनियों के निवेशकों का भुगतान करने में 250 साल लग जायेंगे।छ ग नागरिक अधिकार समिति एक दशक से फर्जी चिटफंड कंपनियों की धोखाधड़ी के खिलाफ आंदोलन करती आ रही है और शत प्रतिशत भुगतान तक यह लड़ाई जारी रहेगी।इस विराट बैठक में उपस्थित निवेशकों ने जिला स्तर पर जारी सुनवाई की प्रक्रिया तेज करने और निवेशकों के पूर्ण भुगतान हेतु प्रदेश सरकार द्वारा एक विशेष कोर्ट के गठन की मांग भी की।हालांकि बैठक में रायपुर सहित प्रदेश के विभिन्न जिलों में चिटफंड कंपनियों की संपत्ति कुर्क कर नीलामी प्रक्रिया आगे बढ़ाए जाने को एक अच्छा कदम निरूपित करते हुये इस हेतु मुख्यमंत्री एवं प्रशासन का आभार भी व्यक्त किया गया है। बैठक के अंत मे एक प्रस्ताव पारित कर इन मुद्दों पर प्रदेश भर में बैठकों का आयोजन कर संगठन को मजबूत करते हुए आंदोलन तेज करने की घोषणा की गई।आज की बैठक में शुभम साहू , हेमलाल पटेल,श्रीमती गीता पटेल,खिलेंद्र साहू, दिनेश साहू, राजेश धनकर, कमलेश देवांगन, कृष्णा कुमार एरपुड़े, इमरान खान, चन्देश यादव,पोषण देवांगन, सूरज सिन्हा, डाकेश्वर कुमार साहू, डोमन साहू, रामचरण साहू, प्रीतम कुमार ढीमर, तिलक राम वर्मा, जीनू राम वर्मा, कमाता प्रसाद वर्मा, चंद्रशेखर साहू, जितेंद्र साहू, हीराराम साहू, नरेश साहू, मुकेश देवांगन, बालमुकुंद देवांगन सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।उक्त जानकारी शुभम साहू अध्यक्ष छ ग नागरिक समिति रायपुर द्वारा दिया गया।

आर के देवांगन 

मो-7089094826

    9302694826