बालोद परमेश्वरी मोटर्स के नौकर ही निकले चोर जानिये पूरी खबर से
बालोद परमेश्वरी मोटर्स के नौकर ही निकले चोर जानिये पूरी खबर से
बालोद// नगर के परमेश्वरी मोटर्स बालोद में पॉंच काम करने वाले नौकर ही निकला चोरी का आरोपी।
प्रकरण में करीबन 3,00,000 रू. का विगत एक साल से चोरी करने से बालोद पुलिस के द्वारा 2,20,552 रू का सामान बरामद कर कब्जा पुलिस लिया गया।
मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी नरेन्द्र देवागंन पिता परमेष्वर सिंह देवागंन उम्र 40 साल सा. मरारपारा बालोद थाना आकर दिनाक 10.02.2021 को रिपोर्ट दर्ज कराया कि उसके दुकान मे काम करने वाले नौकर 01शुभम साहू ग्राम चिल्हाटीकला थाना डौंडीलोहारा 02. टोमेष्वर उर्फ पप्पू साहू ग्राम मनौद, 03.चंदू उर्फ चंद्रषेखर मंडावी ग्राम औराभाठा 04.मुकेष साहू ग्राम चिल्हाटीकला थाना डौण्डीलोहारा, 05.हिमांशु पारकर ग्राम ओरमा के द्वारा प्रार्थी के परमेष्वरी मोटर्स, नया बस स्टैण्ड के पास बालोद से बेयरिंग, ब्रेक शू, टाईमिग चेन, ट्यूब, हूड कपड़ा, साईड स्टैंण्ड, मेन स्टैंड, चेन स्पाकेट, क्लच कटोरा, प्लग, शीट कवर, इंजन आयल, ग्रीस, छर्रा कोंम आदि अन्य सामान कुल कीमती करीबन 3,00,000 रू को चोरी कर ले जाने कि रिपोर्ट पर आरोपीगण के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था। उक्त चोरी की रिपोर्ट से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह मीणा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डी.आर पोर्ते पुलिस अनुविभागीय अधिकारी दिनेश सिन्हा को अवगत कराया गया एवं उनके निर्देशन में थाना प्रभारी बालोद जी.एस.ठाकुर के नेतृत्व मे चोरी के आरोपी के पतासाजी हेतु हमराह स्टॉफ के साथ आरोपियों को हिरासत मे लेकर पूछताछ की गई। जिससे उपरोक्त सभी आरोपियों ने कबूल किया कि विगत कुछ माह से परमेष्वरी मोटर्स से शाम होने के पष्चात बीच - बीच मे विभिन्न मो.सा. के पार्टस को दुकान के ऊपर बने रोशन दान से बाहर फेक देते थे,और दुकान बंद होने के पश्चात अपने घर ले जाते थे, घर में अन्य ग्राहको के मो.सा. के मरम्मत के दौरान पार्टस को लगाते थे चोरी किये गये अधिकांश सामान अपने-अपने घरो में रखे हुये हैं, तथा आरोपियों के निषादेही पर उनके घरो में जाकर बताये अनुसार 01.शुभम साहू पिता विजय कुमार साहू उम्र 27 साल ग्राम चिल्हाटीकला थाना डौण्डीलोहारा के पास से कुल 90 नग मो.सा. पार्टस कीमती 56,579 रू का बरामद किया गया। 02. मुकेष कुमार साहू पिता नहर सिंह साहू उम्र 40 साल ग्राम चिल्हाटी खूर्द थाना डौंडीलोहारा के कब्जे से कुल 47 नग पार्टस कीमती 77,894 रू का बरामद किया गया। 03.टोमेष्वर साहू पिता ठाकुर राम साहू उम्र 21 साल ग्राम मनौद थाना बालोद के कब्जे से कुल 64 नग पार्टस कीमती 59,533 रू. का बरामद किया गया। 04.राजेष उर्फ हिमांशु निषाद पिता हेमलाल निषाद उम्र 27 साल ग्राम ओरमा थाना बालोद के कब्जे से 24 नग पार्टस कीमती 22,993 रू. का बरामद किया गया। 05.चन्द्रषेखर पिता रामकुमार ठाकुर उम्र 21 साल ग्राम औराभाटा थाना बालोद जिला-बालोद के कब्जे से 07 नग पार्टस कीमती 3,553 रू का बरामद किया गया। इस प्रकार सभी आरोपियों से कुल कीमती 2,20,552 रू का मो.सा. पार्टस बरामद किया गया है। उपरोक्त पॉंचो आरोपियों को गिरफ्तार कर दिनाँक 12.02.21 को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है। इस बड़ी चोरी मे आरोपियों को गिरफ्तार करने एवं उससे चोरी का सामान बरामद करने में थाना प्रभारी बालोद निरीक्षक जी.एस.ठाकुर, उप निरीक्षक शिशिर पाण्डेय, प्रधान आरक्षक संतोष शर्मा, आरक्षक भोपसिंह साहू, आरक्षक योगेष सिन्हा, आरक्षक पुरूषोत्तम यादव, आरक्षक मनोज कुमार चन्द्रा, आरक्षक चुरेन्द्र कुर्रे की महत्व पूर्ण भूमिका रही।
आर के देवांगन/अरुण उपाध्याय मो-7089094826/9425572460