जालबांधा में छोटी अवैध शराब की दुकान जहाँ भारी तादात में पुलिस ने शराब को जप्त कर की गई कार्यवाही जानिये पूरी खबर में

जालबांधा में  छोटी अवैध शराब की दुकान जहाँ भारी तादात में पुलिस ने शराब को  जप्त कर की गई कार्यवाही जानिये पूरी खबर में
जालबांधा में  छोटी अवैध शराब की दुकान जहाँ भारी तादात में पुलिस ने शराब को  जप्त कर की गई कार्यवाही जानिये पूरी खबर में

जालबांधा में छोटी अवैध शराब की दुकान जहाँ भारी तादात में पुलिस ने शराब को जप्त कर की गई कार्यवाही जानिये पूरी खबर में

खैरागढ़//ग्राम जालबांधा मड़ई के दौरान अवैध रूप से शराब खपाने के लिये जालबांधा तालाब के पास रखे 10 पेटी शराब के साथ 02 आरोपीगण गिरफ्तार

आरोपियों के कब्जे से 338 पौवा देशी प्लेन, 160 पौवा अंग्रेजी गोवा शराब कुल 498 पौवा, मात्रा 89.640 बल्क लीटर किमती 46,240/रू तथा 01 नग मोटर सायकल किमती 30000/रू जुमला किमती 76240/रू मौके से जप्त

 जालबांधा पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही कर आरोपीगण को भेजा गया न्यायिक रिमाण्ड पर।

विवरण:- मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है मुखबीर से सूचना मिला की ग्राम जालबांधा तालाब पार मे कुछ लोग अवैध रूप से शराब का स्टाक रखकर बिक्री कर रहे है, कि सूचना तस्दीक हेतु जालबांधा पुलिस द्वारा स्टाप तथा गवाहन के रवाना होकर जालबांधा तालाब पार मे छापा मारा गया। जहाँ आरोपीयों द्वारा मौके में 10 पेटी शराब रखकर बिक्री करते पाया गया। उक्त संपूर्ण घटना की जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई।

मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस कप्तान राजनांदगांव संतोष सिंह व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजय महादेवा के निर्देशन में पुलिस अनुविभागीय अधिकारी खैरागढ़ दिनेश सिन्हा के मार्गदर्शन में प्रभारी उप निरीक्षक पवन पटवा की टीम आरोपियों के धरपकड़ तथा अवैध शराब की जप्ती हेतु एक विशेष टीम तैयार कर उसके संभावित जगहों पर दबिस दी गई।

जो मौके पर शराब बिक्री करते आरोपी खेमलाल उर्फ जरहु पिता स्व. दशरथ कोसरे उम्र 25 साल साकिन जालबांधा एवं भुरु उर्फ तामेश्वर पाल पिता स्व. खम्हन पाल उम्र 30 साल साकिन कुकुरमुडा थाना खैरागढ़ को रंगे हाथ पकडा गया तथा आरोपीयो केे कब्जे से 06 नग विमल गुटखा बेग में 338 पौवा देशी प्लेन, 160 पौवा ENGLISH गोवा शराब कुल 498 पौवा मात्रा 89 लीटर 640 एम.एल. जुमला किमती 46240/रू (10 पेटी शराब) एवं एक नग पुरानी इस्तेमाली मोटर सायकल कीमत 30000/रू कुल कीमत 76240/रू जप्त किया गया। उक्त घटना के संबंध में चौकी जालबांधा में अप.क्र. 00/2022 धारा 34(2) आबकारी अधिनियम कायम कर 02 आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड में भेजा गया।

विवेचना कार्यवाही मे सउनि. मुन्नालाल भाण्डेकर, गणेश राम निर्मल, प्र.आर.917 आशुतोष सिंह, प्र.आर.414 बलराम सिंह, प्रधान आरक्षक 526 संतोष मिश्रा, आरक्षक 1543 लोकेश ठाकुर, आरक्षक 949 सुनील नेताम, आरक्षक 1557 सूरज शर्मा, महिला आरक्षक 714 अनिता सिंह, 754 सत्यभामा का सराहनीय भूमिका रही।

आरोपियो 01. खेमलाल उर्फ जरहु पिता स्व.दशरथ कोसरे उम्र 25 साल साकिन जालबांधा एवं,

02. भुरु उर्फ तामेश्वर पाल पिता स्व0 खम्हन पाल उम्र 30 साल साकिन कुकुरमुडा थाना खैरागढ़।

क्रमशः

*ख़बरों का खजाना डाऊनलोड करें*

???? https://play.google.com/store/apps/details?id=com.cg.newsplus

रिपोर्ट- नितिन भांडेकर