नोकरी लगाने के नाम पर लाखो रुपये लेकर धोखाधड़ी के एक से बढ़कर एक मामले लगातार सामने आ रहे है

नोकरी लगाने के नाम पर  लाखो रुपये लेकर धोखाधड़ी के एक से बढ़कर एक मामले लगातार सामने आ रहे है
नोकरी लगाने के नाम पर  लाखो रुपये लेकर धोखाधड़ी के एक से बढ़कर एक मामले लगातार सामने आ रहे है

नोकरी लगाने के नाम पर लाखो रुपये लेकर धोखाधड़ी के एक से बढ़कर एक मामले लगातार सामने आ रहे है

बालोद- जिले के दर्जनों शिक्षित बेरोजगारों को शासकीय पद में नोकरी लगाने के नाम पर लाखो रुपये की धोखाधड़ी करने के आरोप में दल्लीराजहरा निवासी सतीश उपाध्याय अभी जेल के सलाखें में हैं।सतीश उपाध्याय के जेल जाने के बाद नोकरी लगाने के नाम पर लाखो रुपये लेकर धोखाधड़ी के एक से बढ़कर एक मामले लगातार सामने आ रहे है।वही दल्लीराजहरा थाने क्षेत्र के वार्ड 10 पुराना बाजार निवासी मो हसनु के पुत्र को शासकीय पद में नोकरी लगाने के नाम पर सितंबर 2020 में एडवांस के रूप में 50 हजार रुपये लेकर धोखाधड़ी किया हैं।प्रार्थी ने थाने पहुचकर सतीश उपाध्याय के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई हैं।प्रार्थी की रिपोर्ट पर पुलिस ने सतीश उपाध्याय के खिलाफ धारा 420 के तहत मामला पंजीबद्ध किया हैं। प्रार्थी मो हसनु ने पुलिस को बताया कि सतीश उपाध्याय नामक व्यक्ति निवासी दल्लीराजहरा जो मेरे परिचित का था । वह अपनी उची पहुच बताता था और कहता था कि यदि आपके किसी बच्चे का शासकीय नौकरी में लगाना हो तो बताना मै नौकरी लगा दूंगा । तब मै उसकी बातों में अपने पुत्र सिकन्दर को शासकीय नौकारी दिलाने की बात किया तो सतीश उपाध्याय नें बोला कि तुम्हारा काम हो जायेगा लेकिन मुझे कम से कम 50,000 रूपये एडवांस के तौर पर देना होगा और बाकी रकम काम होने के बाद देना । तब मैने उसकी बात मान कर उसे 50,000 रूपये यू0पी0 सेलून गुरूद्वारा के सामने दल्लीराजहरा कें दुकान मालिक मुस्तकीम के सामने सितम्बर 2020 को दिया था इस बात का गवाह भी सेलून मालिक है कि सतीश उपाध्याय नें मुझसे मेरे पुत्र की नौकरी लगाने के नाम पर रकम लिया है । 3 - 4 माह का समय बीत जाने के बाद भी सतीश उपाध्याय नें मेरे पुत्र की नौकरी नही लगाया और विगत 2 - 3 माह से लापता है मुझे कहीं दिखायी भी नही दिया विगत दिनों अखबार में समाचार पा तो पता चला की सतीश उपाध्याय नें कई लोंगों से नौकरी लगानें के नाम पर ठगी किया है और अभी पुलिस की गिरफ्त में है ।प्रार्थी ने थाने पहुचकर सतीश उपाध्याय के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज किया हैं।

आर के देवांगन/अरुण उपाध्याय मो-7089094826/9425572460