आनलाई के ज़रिए समिति की पहली बैठक हुई सम्पन्न CGNEWSPLUS 24

आनलाई के ज़रिए समिति की पहली बैठक हुई सम्पन्न CGNEWSPLUS 24
आनलाई के ज़रिए समिति की पहली बैठक हुई सम्पन्न CGNEWSPLUS 24

आनलाई के ज़रिए समिति की पहली बैठक हुई सम्पन्न CGNEWSPLUS 24

बालोद:_छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के प्रदेश पदाधिकारियों ने चैम्बर चुनाव के बाद प्रबंध समिति की पहली बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ली। इसमें वर्तमान में बढ़ रहे कोरोना वायरस को देखते हुए व्यापारी हित और सुरक्षा पर चर्चा की गई। साथ ही कई महत्वपूर्ण निर्णय भी लिए गए बालोद जिला से प्रदेश उपाध्यक्ष स्वाधीन जैन ने बताया कि बैठक में सबसे पहले सदस्यों का परिचय कराया गया प्रदेश महामंत्री अमित कुकरेजा ने नवनिर्वाचित सदस्यों का स्वागत किया। उन्होंने सभी सदस्यों से आग्रह किया कि अब हम सभी एक हैं और हमें व्यापारियों के साथ मिलकर व्यापार हित में कार्य करना है अभी कोविड-19 के सबसे कठिन दौर से गुजर रहे हैं हम सबको मिलकर व्यापारियों की समस्याओं को दूर करने हेतु तत्पर रहना होगा प्रदेश अध्यक्ष अमर पारवानी ने कहा कि हर व्यापारी यह जवाबदारी ले कि मैं मेरा परिवार मेरा कर्मचारी मेरा ग्राहक इन सभी में अंदर जागरूकता लाएं और प्रशासन के नियमों का कड़ाई से पालन करें तो कोविड-19 पर तत्काल नियंत्रण हो सकता है। उन्होंने नए सदस्यों का स्वागत कर कोरोना वायरस से बचते हुए कैसे व्यवहार करें इस पर जानकारी दी । पारवानी ने कहा कि सभी व्यापारी स्वयं और कर्मचारियों का सर्वप्रथम टीकाकरण कराएं दूसरों को भी प्रेरित करें। चैम्बर चुनाव में निर्वाचित जिला उपाध्यक्ष व मंत्री को अब प्रदेश उपाध्यक्ष व प्रदेश मंत्री का दर्जा दिया जाएगा ।सभी जिला इकाइयों द्वारा नए सदस्य बनाने के बाद अंशदान को 30% से बढ़ कर 50% करने आम सहमति बनी ।हर तहसील से कम से कम एक सदस्य को जिला इकाई में शामिल किया जाएगा। युवा चेंबर महिला चेंबर उद्योग चेंबर ट्रांसपोर्ट चेंबर अपने स्वतंत्र प्रभार से कार्य करेंगे ।बैठक में रायपुर दुर्ग भिलाई बालोद राजनांदगांव बिलासपुर जांजगीर चांपा मुंगेली आदि से चेंबर पदाधिकारी शामिल हुए।

अरुण उपाध्याय

मो-9425572460