*ब्लाक शिक्षा अधिकारी से अनुकंपा नियुक्ति सहित अन्य मांगों पर चर्चा देखिये किन माँगो के लिये*

*ब्लाक शिक्षा अधिकारी से अनुकंपा नियुक्ति सहित अन्य मांगों पर चर्चा देखिये किन माँगो के लिये*
*ब्लाक शिक्षा अधिकारी से अनुकंपा नियुक्ति सहित अन्य मांगों पर चर्चा देखिये किन माँगो के लिये*

*ब्लाक शिक्षा अधिकारी से अनुकंपा नियुक्ति सहित अन्य मांगों पर चर्चा देखिये किन माँगो के लिये*

छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन के ब्लॉक पदाधिकारियों व अन्य संघों की विकास खंड शिक्षा अधिकारी श्री बसंत बाघ से दिवंगत शिक्षक साथियों के परिवार की समस्याओं को दूर करने व अन्य विषयों पर चर्चा की। दिवंगत शिक्षकों के परिवार को शीघ्र अनुकंपा नियुक्ति, अर्जित अवकाश, दिवंगत साथियों की जीपीएस राशि, नगदीकरण, अंशदाई पेंशन योजना भुगतान, संविलियन के पूर्व भैषजिक अवकाश, लंबित डीए की एरियर्स राशि, बालोद ब्लाक के सभी शिक्षकों के सर्विस बुक संधारण व पूर्व के समस्त एरियर्स राशि के अविलंब भुगतान पर चर्चा कर जल्द निराकरण की मांग की गई। विदित हो कि कोरोना ड्यूटी के दौरान संक्रमित होने के कारण प्रदेश भर में लगभग सैकड़ों शिक्षकों की मृत्यु हुई है जुलाई 2018 में भी संविलियन के पश्चात एलबी संवर्ग के अनेक शिक्षकों की सेवा के दौरान विभिन्न कारणों से मृत्यु हो गई है उनके एवं साथ ही 2018 के पूर्व दिवंगत शिक्षक के परिजनों को आर्थिक तथा मानसिक परेशानियों से गुजारना पड़ रहा है इस विषय में ब्लॉक अध्यक्ष खिलानंद साहू के द्वारा विकास खंड शिक्षा अधिकारी को अवगत कराया गया। तथा अति शीघ्र दिवंगत शिक्षकों के परिजनों की समस्याओं को दूर करने का आग्रह किया गया। इस अवसर पर ब्लाक अध्यक्ष खिलानंद साहू,संदीप दुबे, हेमंत देशमुख, उपाध्यक्ष दुलार कौशिक, धर्मेंद्र देशलहरे, अरविंद यादव, कृष्णा केसरिया आदि उपस्थित थे।

रिपोर्ट-अरुण उपाध्याय