ओबीसी महासभा जिला राजनांदगांव द्वारा पिछड़ा वर्ग के उत्थान न्याय एवं प्रगति हेतु शासन स्तर पर आवश्यक कार्यवाही हेतु ओबीसी महासभा छत्तीसगढ़ के आह्वान पर सभी 28 जिला मुख्यालयों में ज्ञापन सौंपा गए।
ओबीसी महासभा जिला राजनांदगांव द्वारा पिछड़ा वर्ग के उत्थान न्याय एवं प्रगति हेतु शासन स्तर पर आवश्यक कार्यवाही हेतु ओबीसी महासभा छत्तीसगढ़ के आह्वान पर सभी 28 जिला मुख्यालयों में ज्ञापन सौंपा गए।
राजनांदगांव//ओबीसी महासभा जिला राजनांदगांव द्वारा पिछड़ा वर्ग के उत्थान न्याय एवं प्रगति हेतु शासन स्तर पर आवश्यक कार्यवाही हेतु ओबीसी महासभा छत्तीसगढ़ के आह्वान पर सभी 28 जिला मुख्यालयों में ज्ञापन सौंपा गए इसी तारतम्य में राजनंदगांव जिले में ओबीसी महासभा के जिलाध्यक्ष महेंद्र वर्मा अधिवक्ता के नेतृत्व में तथा संभाग अध्यक्ष जिला पंचायत सदस्य विप्लव साहू की उपस्थिति में अधिवक्तागण शेखू वर्मा, राजेश वर्मा, एनके वर्मा ,तिलक वर्मा नरेश गंजीर ,भुवन सिन्हा तथा विजय निषाद, भूपेंद्र यादव ,बसंत वर्मा, गेंद सिंह वर्मा के द्वारा जिला कलेक्टर की अनुपस्थिति में अतिरिक्त कलेक्टर सुश्री डॉक्टर दीप्ति वर्मा को ज्ञापन सौंपा गया।दिए गये ज्ञापन में मुख्य रूप से राष्ट्रीय जनगणना 2011 में एकत्र किए गए ओबीसी वर्ग के आंकड़े मध्यप्रदेश के समान प्रकाशित किया जाए ।छत्तीसगढ़ राज्य द्वारा 15 अगस्त 2019 को घोषित ओबीसी वर्ग के लिए 27% आरक्षण तत्काल लागू किया जाए। राष्ट्रीय जनगणना 2021 के कॉलम नंबर 13 में ओबीसी के लिए पृथक से कोड नंबर 3 का अशासकीय संकल्प पारित कर पृथक से जनगणना का सुझाव केंद्र सरकार को भेजा जाए। छत्तीसगढ़ में पिछड़ा वर्ग विभाग बनाई जाए ।पिछड़ा वर्ग प्रमाण पत्र का सरलीकरण किया जाए आंध्र प्रदेश की तर्ज पर राज्य लोक सेवा आयोग की भर्ती में इंटरव्यू का प्रावधान समाप्त किया जाए ओबीसी बच्चों के लिए कैसे बिस्तर पर पोस्ट मैट्रिक एवं प्री मैट्रिक छात्रावास की स्थापना की जाए छत्तीसगढ़ में पावन प्रतिशत पिछड़े वर्ग के लिए कार्यपालिका विधायिका एवं सार्वजनिक क्षेत्र के समस्त संस्थाओं में जनसंख्या के अनुपात में भागीदारी सुनिश्चित किया जाए तथा ओबीसी वर्ग के छात्र छात्राओं को एसटी एससी के समान छात्रवृत्ति प्रदान किया जाए बिलासपुर जिले के नाबालिग बेटी दुर्गा के दुष्कर्म करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही एवं मृतक के परिवार को मुआवजा प्रदान किया जाए।
रिपोर्ट-शैलेश मिश्रा राजनांदगांव