डोंडीलोहारा जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत बीजाभाठा में स्वीकृत मनरेगा कार्य डबरी तालाब गहरीकरण कार्य पर ग्राम के ही तेजराम पिता हेमचंद्र मारकण्डे द्वारा दबंगई ।

डोंडीलोहारा जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत बीजाभाठा में स्वीकृत मनरेगा कार्य डबरी तालाब गहरीकरण कार्य पर ग्राम के ही तेजराम पिता हेमचंद्र मारकण्डे द्वारा दबंगई ।

डोंडीलोहारा जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत बीजाभाठा में स्वीकृत मनरेगा कार्य डबरी तालाब गहरीकरण कार्य पर ग्राम के ही तेजराम पिता हेमचंद्र मारकण्डे द्वारा दबंगई ।

बालोद :--डोंडीलोहारा जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत बीजाभाठा में स्वीकृत मनरेगा कार्य डबरी तालाब गहरीकरण कार्य पर ग्राम के ही तेजराम पिता हेमचंद्र मारकण्डे द्वारा दबंगई दिखाते हुए अवरुद्ध कर दिया गया हैं । जिसके कारण मनरेगा का कार्य पिछले एक वर्ष से अधिक समय होने के बाद भी प्रारभ नही हो पाया हैं।इस मामले को लेकर मंगलवार को ग्राम पंचायत बीजाभाठा के सरपंच दुर्जन साहू कलेक्टर को ज्ञापन सौपकर तलाब का गहरीकरण प्रारभ करने व तेजराम पिता हेमचन्द द्वारा लगाए गए अवरुद्ध को हटाने की मांग की हैं। एक वर्ष से अधिक समय से शुरू नही हो पाया तलाब गहरीकरण ग्राम पंचायतबीजाभाठा के सरपँच दुर्जन साहू ने कलेक्टर को सौपे गए ज्ञापन में बताया की 21 जनवरी 2021 को मनरेगा योजनान्तर्गत कार्य स्वीकृतहैं। हमारे पूर्वजो के समय से डबरी तालाब भाठापारा में स्थित है, जिसका खरारा नंबर 495 रकवा 0.26 हेक्टेयर जमीन शासकीय भुमि है, जिसमे के 75 प्रतिशत लोगों के द्वारा निस्तारी करते आ रहे हैं। मैं 4-5 साल पहले उपसरपंच था, उस समय हमारे गांव के लोग मछली पालन किये थे। जिसे गाव के तेजराम द्वारा तालाब डबरी में जाल डालकर निकालकर ले गये थे। उस समय मेरे द्वारा उक्त डबरी तालाब को पटवारी द्वारा नाप कराया गया था। उक्त डबरी 65 डिसमील जमीन शासकीय भुमि पटवारी द्वारा नाप कर बताया गया था। तलाब गहरीकरण कार्य को किया अवरुद्ध, सरपँच ने बताया कि उक्त डबरी तालाब में शासकीय बोर से पानी भरा जाता है। जिसे गांव के तेजराम मारकण्डे द्वारा पाईप लाईन में लकड़ी डालकर अवरोध कर दिया है। 10-15 साल पूर्व शासकीय बोर से तालाब में पानी भरते व निस्तारी करते आ रहे है। जिसे तेजराम मारकण्डे द्वारा पानी भरने के लिये मना किया जा रहा है और उक्त जमीन मेरा है, कहकर स्टे लगाने की बाते कहकर पंचायत को गुमराह किया जा रहा है। पूर्व में मनरेगा के तहत् चालाब में गहरीकरण एवं पंचरीकरण का कार्य हो चुका है। वर्तमान में तालाब गहरीकरण के लिये मनरेगा के तहत 5 लाख रुपये शासन से स्वीकृत हुआ है। तेजराम मारकण्डे द्वारा अवरोध करने के कारण आज तक कार्य प्रारंभ नहीं किया गया है व राशि पेडिग पड़ा है। डबरी तलाब का गहरीकरण करने ग्राम पंचायत में हुआ था प्रस्ताव तेजराम मारकण्डे द्वारा गांव के लोगों को डबरी तालाब मे पानी भरने एवं काम करने के लिये डरा धमकाकर भगा देता है। ग्राम सभा में डबरी का गहरीकरण करने निस्तारी करने एवं कब्जा हटाने का प्रस्ताव कई बार हो चुका है, लेकिन तेजराम मारकण्डे डबरी तालाब का महरीकरण एवं निस्तारी के लिए पानी भरने के लिये मना किया जाता है। पूर्व में शीवाला मंदिर प्रगण व बड़े तालाब जाने के रास्ते में रोक लगया गया है. पटवारी द्वारा कई बार जमीन को नापकर बताया गया है लेकिन तेजरामे मारकण्डे अवैध कब्जा को नहीं हटाता है। तेजराम मारकण्डे के इस कृत्य से गाव का माहौल खराब हो रहा है।गहरीकरण कार्य को तेजराम पिता हेमचंद्र मारकण्डे द्वारा किए जा रहे अवरुद्ध को हटवाने की मांग शासन से की हैं।

रिपोर्ट :- अरुण उपाध्याय बालोद