ग्राम के सरपंच संघ 13 सूत्री मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन समर्थन देने पहुंचे जिला पंचायत सदस्य श्रीमती अलका चंद्राकर

ग्राम के सरपंच संघ 13 सूत्री मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन समर्थन देने पहुंचे  जिला पंचायत सदस्य श्रीमती अलका चंद्राकर
ग्राम के सरपंच संघ 13 सूत्री मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन समर्थन देने पहुंचे  जिला पंचायत सदस्य श्रीमती अलका चंद्राकर
ग्राम के सरपंच संघ 13 सूत्री मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन समर्थन देने पहुंचे  जिला पंचायत सदस्य श्रीमती अलका चंद्राकर

ग्राम के सरपंच संघ 13 सूत्री मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन समर्थन देने पहुंचे जिला पंचायत सदस्य श्रीमती अलका चंद्राकर 

बागबाहरा//जिले सहित बागबाहरा ब्लॉक के विकासखंड में भी सरपंच संघ का 13 सूत्री मांगों को धरना प्रदर्शन जारी है 18 दिनों से चल रहे सरपंचों के धरना प्रदर्शन को भाजपा ने भी अपना समर्थन दिया भाजपा सदस्य जिला पंचायत श्रीमती अलका चंद्राकर के सहित भाजपा के कार्यकर्ता भी समर्थन देने पहुंचे 13 सूत्री मांगों को लेकर धरना पर बैठे सरपंचों से सदस्य जिला पंचायत अलका चंद्राकर समर्थन देते हुए जानी उनकी विचार सरपंच संघ का कहना है कि लगातार राज्य सरकार के वादाखिलाफी के खिलाफ अधिकारी कर्मचारियों के बाद सरपंचों को भी अपनी मांग को लेकर मैदान में उतरना पड़ा है सरकार में आने के लिए की गई वादों को पूरा करने में राज्य सरकार असमर्थ है व सर पहुंचाओ की जायज मांगों को सुनने तक को तैयार नहीं है राज्य सरकार की तानाशाही चरम पर है।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से हमारी मांग है कि सरपंचों व पंचों को मानदेय में वृद्धि कर सरपंचों का 20,000 वह पंचों का मानदेय 5 हजार करें सरपंचों को पेंशन 10 हजार दें।50 लाख तक सभी कार्यों में कार्य एंजेसी पंचायत को बनाएं सरपंच निधि के रूप में 10लाख दें नक्सली के हाथों सरपंचों को मारे जाने पर 20 लाख की आर्थिक सहायता 15 वें वित्त की राशि को अन्य मद में अभिशरण ना करने, मनरेगा सामग्री भुगतान हर तीन महीने में करें।

15 वें वित्त की राशि को जनपद व जिला पंचायत सदस्य द्वारा अपने ही क्षेत्र में दिया जाए, नरेगा निर्माण कार्य में 40% अग्रिम राशि दी जाए सरपंचों व पंचों के कार्यकाल को दो वर्ष बढ़ाएं ग्रामीण प्रधानमंत्री आवास की राशि 2 लाख करते हुए तत्काल राशि जारी करें सरपंचों के अविश्वस प्रस्ताव अधिनियम में संशोधन किया जाए व धारा 40 में संशोधन करने की मांग शामिल हैं।

रिपोर्ट

 हेम सागर यादव 

समाचार,विज्ञापन व सुझाव के लिए

 [email protected]

संपर्क

मो:

7089094826

9302694826

9425572406

क्रमशः अगला खबर के लिए डाउनलोड करें गुगल एप

 https://play.google.com/store/apps/details?id=com.cg.newsplus