चंद्रशेखर आज़ाद के सपनो का भारत बनाये cgnewsplus24 में पढ़िये पूरी खबर

चंद्रशेखर आज़ाद के सपनो का भारत बनाये cgnewsplus24 में पढ़िये पूरी खबर
चंद्रशेखर आज़ाद के सपनो का भारत बनाये cgnewsplus24 में पढ़िये पूरी खबर

चंद्रशेखर आज़ाद के सपनो का भारत बनाये cgnewsplus24 में पढ़िये पूरी खबर

छत्तीसगढ़//रायपुर// क्रांतिकारी छात्र संगठन ऑल इंडिया डेमोक्रेटिक स्टूडेंट्स ऑर्गेनाइजेशन (AIDSO ) की राज्य समिति की ओर से गैर समझौतावादी धारा के महान क्रांतिकारी शहीद चंद्रशेखर आज़ाद के जीवन संघर्ष पर ऑनलाइन चर्चा किया गया । इस चर्चा में मुख्य वक्ता अखिल भारतीय कमेटी के सचिव मंडल सदस्य व पश्चिम बंगाल राज्य अध्यक्ष समसुल आलम थे । कार्यक्रम की शुरुआत क्रांतिकारी गानों के साथ किया गया । उसके बाद मुख्य वक्ता ने बात रखते हुए कहा कि आज हम चंद्रशेखर आज़ाद को ऐसे समय मे याद कर रहे है जब सारा देश कोरोना महामारी की चपेट में है व लाखो ने अपनी जिंदगी गवा दी है । चारो तरफ नीति नैतिकता मूल्यबोध का संकट है छात्र समाज नशा अश्लीलता व स्वार्थीपन की मानसिकता के शिकार है । चंद्रशेखर आज़ाद के अदम्य साहस , निडरता , व उनकी कुर्बानी के सामने सारा देश नतमस्तक है । भारत की आज़ाद में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए आज़ाद अंतिम समय तक ब्रिटिश हुकूमत से लड़ते हुए उन्होंने संघर्ष किया । चंद्रशेखर आज़ाद के आव्हान पर उतर भारत के हजारों छात्र नवजवान अंग्रेजों के खिलाफ लड़ाई में अपना नाम लिखवाए थे । उन्होंने कहा कि आज इस नीति नैतिकता के संकट के दौर में अगर चंद्रशेखर आज़ाद होते तो समाज की तमाम समस्याओं के खिलाफ समझौता विहीन लड़ाई लड़ते । चंद्रशेखर आज़ाद जैसे सभी क्रांतिकारियों का सपना था कि आज़ाद भारत मे अमीरी गरीबी नही रहेगी । शिक्षा स्वास्थ्य , रोजगार पर सबका अधिकार होगा , सबकी सुरक्षा की गारेंटी होगी कोई किसान आत्महत्या नही करेगा ऐसा एक शोषण विहीन समाज बनाना चाहते थे लेकिन हम देखते है कि आज़ादी के 74 साल बाद भी शिक्षा स्वास्थ्य रोजगार से लाखों छात्र नवजवान कोसो दूर है ।आम जनता की सुरक्षा की कोई गारेंटी नही है अमीरी गरीबी की खाई लगातार बढ़ती जा रही है । ऐसी स्थिति में हम छात्रों की ऐतिहासिक जिम्मेदारी व कर्तव्य है कि हम चंद्रशेखर आज़ाद के सपनो का भारत बनाये । पूरे भारत देश मे हमारा एक मात्र क्रांतिकारी छात्र संगठन ए आई डी एस ओ ही है जो इन क्रांतिकारियों के आदर्श व चरित्र को छात्र नवजवान के दिलो में जिंदा रखे है व क्रांतिकारी विचारधारा को घर घर मे ले जा रहे है ।आज हम छात्र नवजवानों की जिम्मेदारी है कि हम उनके सपनों को छात्र संगठन ए आई डी एस ओ के साथ जुड़कर पूरा करे । इस चर्चा में धमतरी , दुर्ग , बिलासपुर , रायपुर , कांकेर , गरियाबंद , व राजनांदगांव जिले से सैकड़ो छात्र शामिल थे।