किसानों के साथ कोई भी लापरवाही बर्दाश्त नही की जायेगी प्रिया गोयल एसडीएम cgnewsplus24

किसानों के साथ कोई भी लापरवाही बर्दाश्त नही की जायेगी प्रिया गोयल एसडीएम cgnewsplus24
किसानों के साथ कोई भी लापरवाही बर्दाश्त नही की जायेगी प्रिया गोयल एसडीएम cgnewsplus24

किसानों के साथ कोई भी लापरवाही बर्दाश्त नही की जायेगी प्रिया गोयल एसडीएम cgnewsplus24

पथरिया क्षेत्र के तीन किसानों को मिला 1लाख का भूमि अधिग्रहण मुआवजा , और 80 किसान होंगे लाभान्वित तीन किसानों को मिला लाख का भूमि अधिग्रहण मुआवजा , 80 किसान होंगे लाभान्वित

अजीत यादव ब्यूरो

मो.9755116815

मुंगेली पथरिया- विकास खण्ड में 10 से 15 साल पहले बने नहर निर्माण में अपनी जमीन देने वाले किसानों को एक लंबे समय के बाद भूमि अधिग्रहण का मुआवजा मिलना प्रारंभ हो गया है ।मंगलवार को मुंगेली कलेक्टर अजीत वसंत के निर्देश पर पथरिया एसडीएम प्रिया गोयल द्वारा तीन किसानों को 1 लाख रुपये की राशि चेक द्वारा प्रदान किया गया वही कार्यलय में पदस्थ जमीन अधिग्रहण मुआवजा प्रकरण बनाने वाले पटवारी शैलेन्द्र श्रीवास्तव को बचे हुए लगभग 80 किसानों के मुआवजा प्रकरण जल्द ही तैयार कर प्रस्तुत करने के निर्देश दिए ।ज्ञात हो विकास खंड के ग्राम बिरकोनी , कान्हरकापा एवं खपरी क्षेत्र में 2006 से लेकर 2012 तक नहर निर्माण किया गया था जिसमे लगभग 83 किसानों की जमीन शासन द्वारा अधिग्रहित की गई थी किसानों को कहा गया था कि जमीन का मुआवजा जल्द मिल जाएगा लेकिन लगभग 14 साल तक किसानों को मुआवजा नही मिला था इस सम्बंध में पथरिया एसडीएम प्रिया गोयल ने जानकारी ली और सभी किसानों को मुआवजा की राशि देने की कार्यवाही शुरू की जिसके प्रथम चरण में 3 किसानों को चेक वितरित किये गए है बाकी के लगभग 70 से 80 किसानों को जल्द ही मुआवजा मिलने वाली है ।