रेंगाडबरी मे विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल का क्षेत्रीय बैठक हुआ ,पांच ग्रामों के बजरंग दल के युवा हुए शामिल

रेंगाडबरी मे विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल का क्षेत्रीय बैठक हुआ ,पांच ग्रामों के बजरंग दल के युवा हुए शामिल
रेंगाडबरी मे विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल का क्षेत्रीय बैठक हुआ ,पांच ग्रामों के बजरंग दल के युवा हुए शामिल

 

रेंगाडबरी मे विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल का क्षेत्रीय बैठक हुआ ,पांच ग्रामों के बजरंग दल के युवा हुए शामिल

 

   डौंडीलोहारा :- ब्लॉक के वनांचल ग्राम रेंगाडबरी में विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल का क्षेत्रीय बैठक आयोजित हुआ इस बैठक में विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष बलराम गुप्ता,त्रिलोकी ठाकुर प्रखण्ड बजरंग दल संयोजक प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

     आज की बैठक में वन्य ग्रामों में बजरंग दल व विहिप संगठन के विस्तार की योजना बनाया गया वही आगामी कार्यक्रम की रूपरेखा तय की गई । जिला अध्यक्ष बलराम गुप्ता ने बैठक में कहा कि सनातन धर्म को मजबूत करने की जिम्मेदारी वन्य ग्रामों के युवाओं की भी है। क्योंकि सनातन धर्म के खिलाफ काम करने वाले लोग जनजातीय समाज को भी निशाना बना रहे है।

  समाज के बीच धर्मान्तरण का कुचक्र चला रहे है। देव स्थानों को तोड़ने का काम चला रहे है। भाई को भाई से लड़ाने का काम कर रहे है।

  वन्य ग्रामों के भोले भाले ग्रामीणों को बरगलाकर राजनीतिक रोटी सेकने का काम अब नही चलेगा हिन्दू धर्म संगठन अब समाज के बीच जाकर इन विषयों को लेकर जनजागरण चलाएगा व धर्म विरोधी लोगो को चिन्हांकित करने का काम होगा।

   24 जनवरी दिन मंगलवार को रेंगाडबरी के हनुमान मंदिर में हनुमान चालीसा होगा एवं संध्या 5:00 बजे राम खिचड़ी -प्रसादी का वितरण किया जाएगा जिसमें रेगाडबरी क्षेत्र से डूमाटोला,अरजपुरी, जून्नापानी, पुनारकसा व रेगाडबरी के भाई बहनों व क्षेत्रवासियों को आमंत्रित किया जाएगा आज के बैठक में बजरंग दल से त्रिलोकी ठाकुर संयोजक डौंडी लोहारा, जीवराखन कौमार्य, जागेश्वर कोमा,पालसिंह यादव, नेमन साहू, टुमन नेताम, नितेश देवांगन, महेंद्र निषाद, डेलेश्वर यादव कुशल निषाद,मन्नत निषाद,मंगल सिंग चौरंगे,कुलदीप सागर,टीकम साहू,कमलेश मंडावी,रमन विश्वकर्मा,भगवानी कारते,जीतू नायक,दिलीप देशमुख जुन्नापनी सहित अन्य कार्यकर्ता बैठक में शामिल रहे।

रिपोर्ट :- अरुण उपाध्याय बालोद

   मो न :- 94255 72406