*सभी राजनीतिक पार्टी एक जैसे* जनता एक ही अवसर दे जनप्रतिनिधि बनने का समर्थन उसे जो हिंदुत्व का काम करे तामेश तिवारी हिन्दु शक्ति सेवा संगठन
*सभी राजनीतिक पार्टी एक जैसे* जनता एक ही अवसर दे जनप्रतिनिधि बनने का समर्थन उसे जो हिंदुत्व का काम करे तामेश तिवारी हिन्दु शक्ति सेवा संगठन
हिन्दू शक्ति सेवा संगठन के संस्थापक तामेश तिवारी ने एक शोशल लेख के माध्यम से बयान जारी करते हुवे छत्तीसगढ़ के राजनीतिक सामाजिक विषयों पर अपना रोष व्यक्त करते हुवे उन्होंने छत्तीसगढ़ के सभी राजनीतिक पार्टियों पर सवाल खड़ा कर दिया है व साथ ही जनता के ऊपर भी अपना रोष व्यक्त करते हुवे उन्हें उनकी जिम्मेदारी याद दिलाई । तामेश तिवारी ने कहा की यहाँ 15 साल राज करने वाला 2.5 के शाशन से पूछता है कि आप ने धर्मांतरण , लव जिहाद , व गौतस्करी के लिये क्या किया ? अगर bjp ने 15 साल के शाशन में कानून बना दिया होता तो आज bjp को ही धरना प्रदर्शन व आंदोलन की आवश्यकता नही होती ।। तिवारी ने कहा कि bjp सत्ता के मद में इतने चूर हो गए कि अपने ही कार्यकर्ताओ का अपने समर्थकों का ऊपेक्षा करने लग गए थे , अनदेखी करने लग गए थे नतीजा उनके के सामने था वो हार गए । जनता bjp से परेशान थी आज भी है bjp पुनः फिर 2018 की गलतियों की पुनरावृत्ति कर रहे है तिवारी ने कहा कि जनता सत्ता में बैठे हुवे कुछ लोगो का अहंकार तोड़ने और विपक्ष को एक मौका देने के उद्देश्य से वोट किया था लेकिन अफसोस विपक्ष भी अपना रोल अदा नही कर पाया और जनता की निगाह में फेल हो गया। मौजदा सरकार ने तो 2.5 साल इसी जोड़तोड़ में निकाल दिए कि अगले आने वाले 2.5 तक और कैसे शाशन में बने रहे । तिवारी ने कहा कि जब तक किसी पार्टी की सरकार रहता है तब तक करते कुछ नही और विपक्ष में बैठ कर मौजूदा सरकार की हर नीतियों का विरोध करते है। ऐसा हर राजनीतिक पार्टी करता है , सही हो गलत हो , कोई मतलब नही बस विरोध करना ही इनका काम रह जाता है । और जनता इस राजनीतिक चक्की में पिसते रहता हैै ।। जनता का सिर्फ इस्तेमाल करते है ये लोग , जब कोई कानून या योजना बनता है तो सब पहले वोटबैंक को साधने की कोशिश करते है किससे किसको कितना फायदा देखते है उसके अनुरूप योजना या कानून लाते है । मोदी सरकार पर भरोसा तो है लेकिन कब तक उनका भी ये दूसरा कार्यकाल है और कितना मौका देगी जनता?? 5 साल पर्याप्त होता है ।। तिवारी ने कहा कि जनता सब जानती है फिर भी बेबस और लाचार , क्यों कि उनको क्या करना वो तो tv न्यूज देखेंगे 4 बार कोसेंगे facebook व्हाट्सएप पर अपना भड़ास निकालेंगे और तब वह देश का सबसे बड़ा क्रांतिकारी लगता है और फिर खाना खा के सो जायँगे क्यों कि सुबह उसे अपने परिवार के पेट भरने के लिये सुबह से फिर काम पर जाना है जिम्मेदारी निभाना रहता है। सभी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुवे तामेश तिवारी ने कहा कि कार्यकर्ता का अर्थ यह नही की आप अंधभक्त हो जाओ ,एक सही कार्यकर्ता तो वही होता है जो पार्टी व देश हित के साथ साथ सच को सच और जुठ को जुठ कहने की ताकत रखता हो ।। जनता को उनकी जवाबदेही बताते हुवे तिवारी ने कहा कि सब को पता है सब पर जिम्मेदारी है सब का परिवार है , समय नही है किसी के पास तो कम से कम इतना तो कर दिया करो कि चुनाव के समय सही व्यक्ति सही प्रत्याशी को वोट दे दिया करो , जो अपने लिये अपने समाज , राज्य व देश के लिए काम करे । तिवारी ने जनता से अपील करते हुवे कहा कि किसी भी जनप्रतिनिधि को एक ही बार अवसर दे , हो सकता है कोई दूसरा उससे बेहतर करे , 5 साल पर्याप्त होता है हर किसी को काम करने के लिये व अपना काम दिखाने के लिए । तिवारी ने सार्वजनिक तौर पर कहा कि देश अनेक लोगो को तो यह भी पता नही रहता की देश समाज व जनता के हित के लिये कितने सारे संगठन अपना तन मन धन लगा कर अपना सुख व परिवार को त्याग कर काम करता रहता है सिर्फ आमलोग के लिये अपने धर्म के लिये ताकि जनता सुख चैन से रहै , धर्म बचा रहे , हमारे देश व देश की सनातन संस्कृति बचे रहे , जिसे तिवारी ने खतरे में बताया।।