अनंत चतुर्दशी शुक्रवार को विघ्नहर्ता को भक्तों ने नम आंखों से दिये विदाई, नदी एवं तालाबों में विसर्जन।

अनंत चतुर्दशी शुक्रवार को विघ्नहर्ता को भक्तों ने नम आंखों से दिये विदाई, नदी एवं तालाबों में विसर्जन।
अनंत चतुर्दशी शुक्रवार को विघ्नहर्ता को भक्तों ने नम आंखों से दिये विदाई, नदी एवं तालाबों में विसर्जन।
अनंत चतुर्दशी शुक्रवार को विघ्नहर्ता को भक्तों ने नम आंखों से दिये विदाई, नदी एवं तालाबों में विसर्जन।

अनंत चतुर्दशी शुक्रवार को विघ्नहर्ता को भक्तों ने नम आंखों से दिये विदाई, नदी एवं तालाबों में विसर्जन। 

लवन//देवों में प्रथम पूज्यनीय विघ्नहर्ता गणपति बप्पा का विधिवत10 दिनों के पूजा अर्चना के बाद भक्तों द्वारा अनंत चतुर्दशी पावन पर्व पर शुक्रवार को बाजे गाजे के साथ नम आंखों से विदाई देते हुए अगले बरस जल्दी आना कहकर नदी एवं तालाबों में विधिवत पूजा अर्चना कर मंगल कामना का आशीर्वाद लेते हुए भावुक मन से विसर्जन किये गए ।गौरतलब हो कि गणेश चतुर्थी का पावन पर्व अंचल में पूरे10दिनों तक उत्साह का माहौल रहा, सभी जगहों पर विघ्नहर्ता की जयकारों की गूंज रहा, भक्तगण विघ्नहर्ता के भक्ति में पूरे10दिनों तक समर्पित दिखे, गणेश पंडालों में प्रतिदिन उत्साह का माहौल रहा यो कहे10दिनों तक पूरा अंचल के भक्तगण विघ्नहर्ता की पूजा अर्चना में लगा रहा।अंचल के गाँव तिल्दा सहित विभिन्न गांव के गणेश पंडालों में विराजमान विघ्नहर्ता को सम्मान पूर्वक विदाई दिये आई। 

कसडोल विधानसभा के लोकप्रिय एवं वरिष्ठ पत्रकार गोलू कैवर्त ने भी अपने निवास पर स्थापित किये विघ्नहर्ता को शुक्रवार अनंत चतुर्दशी में पूरे सम्मान के साथ अंतिम विदाई देकर डोंगरीडीह स्थित चित्रोपला महानदी में विसर्जन कर अगले बरस जल्दी आना का कामना करते हुए प्रदेश की समृद्धि एवं अधिक की कामना किये। 

विसर्जन के दौरान गांव तिल्दा से युवा नेता धनीराम सेन, मास्टर पत्रकार ध्रुव कैवर्त, पुजारी सुमित पैकरा, प्रकाश कैवर्त भी मौजूद थे।वहीं प्राथमिक विद्यालय तिल्दा में पदस्थ शिक्षक नीरेंद्र कैवर्त ने भी परिवार सहित अपने घर अमोदी मे स्थापित विघ्नहर्ता को कटगी स्थित शिवनाथ नदी में विसर्जन किये।

​​​​​​

​​​​रिपोर्ट ​​

गोलू कैवर्त

समाचार,विज्ञापन व सुझाव के लिए

 [email protected]

संपर्क

मो:

7089094826

9302694826

9425572406

क्रमशः अगला खबर के लिए डाउनलोड करें गुगल एप

 https://play.google.com/store/apps/details?id=com.cg.newsplus