किसान महापंचायत को सीएम भूपेश बघेल का मिला साथ, कहा- प्रदेश में होगा स्वागत
किसान महापंचायत को सीएम भूपेश बघेल का मिला साथ, कहा- प्रदेश में होगा स्वागत देशभर में चल रहे किसान आंदोलन को धीरे- धीरे अब समर्थन मिलने लगा है.
छत्तीसगढ़ के राजिम में 28 सितंबर को प्रस्तावित किसान महापंचायत का मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने समर्थन किया है. उन्होंने कहा- किसान नेता यहां आ रहे हैं, उनका स्वागत है. अगर वे लोग समर्थन मांगते हैं तो निश्चित रूप से समर्थन दिया जाएगा. मुख्यमंत्री दुर्ग के उतई रवाना होने से पहले रायपुर में मीडिया से बात कर रहे थे. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा- दिल्ली में जो आंदोलन चल रहा था, उसको सबसे पहले हमारे राष्ट्रीय नेता राहुल गांधी ने शुरू किया था. पंजाब और हरियाणा में उन्होंने ट्रैक्टर से यात्राएं की. कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने भी लगातार उत्तर प्रदेश और राजस्थान में किसान महापंचायत की है. किसान लगातार आंदोलन कर रहे हैं. उन्होंने देशव्यापी आंदोलन खड़ा किया है. किसान नेता छत्तीसगढ़ में आ रहे हैं तो उनका स्वागत है. छत्तीसगढ़ में जुटेंगे 10 हजार से ज्यादा किसान छत्तीसगढ़ के राजिम में 28 सितंबर को किसान महापंचायत प्रस्तावित है. इसे लेकर कहीं ना कहीं प्रदेश में भी राजनीति गरमा गई है. किसान संगठन की मानें तो इस किसान महापंचायत में 10,000 से अधिक किसानों के जुटने की संभावना है. इसके लिए लगातार गांव में बैठकों का दौर जारी है.