8 बिंदुओं को लेकर OBC की परिस्थितियों की समीक्षा एवं जानकारी में दिग्गज हुये शामिल

8 बिंदुओं को लेकर OBC की परिस्थितियों की समीक्षा एवं जानकारी में दिग्गज हुये शामिल
8 बिंदुओं को लेकर OBC की परिस्थितियों की समीक्षा एवं जानकारी में दिग्गज हुये शामिल

8 बिंदुओं को लेकर OBC की परिस्थितियों की समीक्षा एवं जानकारी में दिग्गज हुये शामिल

रायपुर-राजधानी में ओबीसी की परिस्थितियों की समीक्षा एवं जानकारी के लिए राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय डॉक्टर भगवान लाल साहनी एवं सलाहकार आनंद कुमार एवं राजेश कुमार दो दिवसीय प्रवास पर छत्तीसगढ़ में रहे। प्रवास के दौरान मिनी कांफ्रेंस हाल न्यु सर्किट हाउस रायपुर में ओबीसी महासभा एवं समाज प्रमुखों के साथ मैराथन बैठक हुई ।ओबीसी महासभा की ओर से प्रदेश अध्यक्ष राधेश्याम साहू ने ओबीसी के साथ हो रहे अन्याय एवं व्याप्त समस्याओं की ओर ध्यान दिलाते हुए 8 बिंदुओं पर अपनी बात को रखे, जिसमें राष्ट्रीय जनगणना 2021 में ओबीसी की जातिगत जनगणना का मुद्दा प्रमुख है इस मुद्दे पर विस्तार से चर्चा करते हुए सुझाव दिया कि राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग को संवैधानिक दर्जा प्राप्त है इसलिए जनगणना के मुद्दे को भारत सरकार के समक्ष प्रमुखता से रखने का निवेदन किया गया । 27 प्रतिशत ओबीसी आरक्षण को देश के सभी राज्य मे समान रूप से लागू किया जाए तथा भारत सरकार द्वारा ओबीसी आरक्षण को अध्यादेश पारित कर संविधान की नौवीं अनुसूची में शामिल की जाए ।असंवैधानिक क्रीमी लेयर की बाध्यता को समाप्त करने पर भी प्रमुखता से बात रखी गई। देश में समस्त बैकलॉग भर्ती की प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद नई भर्ती प्रक्रिया शुरू की जाए ।निजी करण पूर्ण रूप से बंद की जाए एवं निजीकरण हो चुके संस्थानों में आरक्षण रोस्टर का पालन करते हुए भर्ती की कार्यवाही की जाए छत्तीसगढ़ में लागू आरक्षण रोस्टर का पालन नहीं किए जाने का सवाल ओबीसी महासभा ने पूरी एकजुटता के साथ रखा गया। छत्तीसगढ़ राज्य के ओबीसी के बच्चों को उच्च शिक्षा, तकनीकी शिक्षा एवं अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी हेतु केंद्र एवं राज्य सरकार राजधानी मुख्यालयों में ओबीसी वर्ग के प्रतिभागियों को सर्व सुविधा युक्त हॉस्टल एवं उच्च दक्षता प्राप्त शिक्षकों की उपलब्धता की जाये। मंडल कमीशन की समस्त अनुशंसा को पूर्णता लागू किया जाए ।अंत में महत्वपूर्ण बिंदु पर विचार रखते हुए कोल इंडिया लिमिटेड द्वारा प्रकाशित विज्ञापन क्रमांक 03/ 2021 के सरल क्रमांक एक में माइनिंग के लिए कोड नंबर 11 हेतु कुल रिक्त पद 253 है जिसमें से 17.79 प्रतिशत पदों को ईडब्ल्यूएस के लिए आरक्षित करते हुए 45 पद दिया गया है उक्त 45 पद ईडब्ल्यूएस को किस आधार पर प्रदान किया गयाओबीसी महासभा के द्वारा जानकारी चाहा गया। इस प्रकार कुल 8 बिंदुओं पर ओबीसी महासभा ने अपनी बातों को प्रबलता के साथ पटल रखा ।परिचर्चा में भाग लेते हुए प्रदेश उपाध्यक्ष महेश गौरव इंटेलेक्चुअल सेल से आई डी आशिया दुर्ग संभाग महासचिव महेंद्र कुमार एवं युवा मोर्चा के प्रदेश प्रभारी मनोहर देवांगन ने ओबीसी समाज एवं युवाओं की समस्याओं को प्रखर के साथ रख कार्यक्रम में ओबीसी महासभा के प्रदेश अध्यक्ष राधेश्याम साहू के नेतृत्व में ओबीसी महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष श्री महेश गौरव ,प्रदेश कोषाध्यक्ष महावीर कलिहारी , प्रदेश महासचिव किरण देवांगन ,प्रदेश अध्यक्ष युवा मोर्चा चंद्रजीत देवांगन , प्रदेश प्रभारी युवा मोर्चा मनोहर देवांगन , दुर्ग संभाग महासचिव महेंद्र कुमार , रायपुर जिला अध्यक्ष द्वय ग्रामीण एवं शहरी राजेश नायक, डिगेश्वर सेन ,बलौदाबाजार जिला अध्यक्ष शनीराम , महासमुंद जिला अध्यक्ष नायक , महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष बस्तर चंपा ठाकुर ,जिला अध्यक्ष महिला मोर्चा बालोद खिलेश्वरीसाहू , बस्तर संभाग से योगेश्वरी,अनिल देवांगन बौद्धिक सेल से आई डी आसिया एवं ओबीसी महासभा के अन्य पदाधिकारी उपस्थित हुए। छत्तीसगढ़ राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष थानेश्वर साहू जी,छत्तीसगढ़ राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के पूर्व अध्यक्ष सियाराम साहू एवं साहू समाज के प्रदेश अध्यक्ष अर्जुन हिरवानी जी सहित अनेक ओबीसी समाज के प्रमुख भी उपस्थित थे। ओबीसी के समस्याओं को ओबीसी महासभा के प्रदेश अध्यक्ष राधेश्याम साहू एवं प्रदेश उपाध्यक्ष महेश गौरव विस्तार पूर्वक प्रभावकारी ढंग से बारी-बारी से रखा।सम्माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने सभी बातों को गंभीरता से सुना और सभी समाज प्रमुखों ने एक स्वर में 2021 में होने वाली जनगणना में ओबीसी की जातिगत जनगणना कराने तथा क्रीमीलेयर जैसी पैदा की रूकावटें को दूर करने, तथा अनेक मांगों पर एक स्वर में सहमति जताते हुए मांग रखा गया ।