*समाज को जागरूक करने का सबसे बड़ा मंच है रासेयो : सत्येन्द्र साहू*

*समाज को जागरूक करने का सबसे बड़ा मंच है रासेयो : सत्येन्द्र साहू*
*समाज को जागरूक करने का सबसे बड़ा मंच है रासेयो : सत्येन्द्र साहू*
*समाज को जागरूक करने का सबसे बड़ा मंच है रासेयो : सत्येन्द्र साहू*

*समाज को जागरूक करने का सबसे बड़ा मंच है रासेयो : सत्येन्द्र साहू*

शासकीय एकलव्य महाविद्यालय डौंडीलोहारा में राष्ट्रीय सेवा योजना के द्वारा सात दिवसीय विशेष शिविर ग्राम भीमकन्हार में आयोजित किया जा रहा हैं जिसमे बौद्धिक परिचर्चा सत्र में मुख्य वक्ता सत्येन्द्र साहू( राष्ट्रपति सम्मानित),कौशल गजेंद्र ( छत्तीसगढ़ सर्वश्रेष्ठ स्वयंसेवक पुरुस्कृत) , प्रताप सिंह (वरिष्ठ स्वयंसेवक बालोद), तरुण सिन्हा वरिष्ठ स्वयंसेवक उपस्थित रहे। सत्येंद्र साहू जी ने कहा कि रासेयो समाज को जागरूक करने का सबसे बड़ा मंच है।। इसके माध्यम से हम समाज के अंतिम व्यक्ति को शासन की किसी भी योजना के प्रति जागरूक करने में सफल होते हैं। रासेयो के माध्यम से स्वयंसेवम के व्यक्तित्व का विकास होता है। साथ ही सत्येन्द्र साहू जी द्वारा स्वयंसेवको को रासेयो के विभिन्न शिविर एवं पुरस्कारों से अवगत कराया गया । परिचर्चा के दौरान स्वयंसेवकों द्वारा प्रश्न भी किये गए जिसे सहजता के साथ सत्येन्द्र साहू ने उत्तर दिया। उक्त परिचर्चा में रासेयो के सूक्ष्म से सूक्ष्म जानकारी प्रदान किया गया एवं अपने एनएसएस जीवन की अनुभव को साझा कर प्रोत्साहित किया।कौशल गजेंन्द्र ने मार्गदर्शन व्यक्त किये । शिविर में सिखाये जाने वाले , श्रम ,धैर्य , मार्गदर्शन दिनचर्या , शैक्षिक वातावरण , शिक्षकों की विविधता , अनुशासन के आवरण को यदि जीवन में उतार लिया जाए तो सही व्यक्ति व जीवन में सफल होने से कोई नहीं रोक सकता।। एवम प्रताप सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना ऐसा योजना है जिसके माध्यम से व्यक्तित्व विकास के साथ-साथ अपने आप में एक समर्पण की भावना, सहयोग की भावना एवं अनेक सामाजिक कार्य करने की क्षमता प्रदान करती है एवं सकारात्मक गुणों का निर्माण करता है।।। स्वयमसेवक समाज के लोगों के साथ मिलकर समाज के हित के कार्य करते है। इस कार्यक्रम में कार्यक्रम अधिकारी डॉ.भुआर्य, वरिष्ठ स्वयंसेवक धनेश साहू,मनीषा राणा, दुर्गेश,अंजली, देवेंद्र ,एवम सभी शिविरार्थी स्वयमसेवक उपस्थित रहे।।।।