नामांकन में लगाए फर्जी जाति प्रमाण पत्र, पांच प्रत्याशियों का चुनाव रद्द
नामांकन में लगाए फर्जी जाति प्रमाण पत्र, पांच प्रत्याशियों का चुनाव रद्द
जानकारी के अनुसार कोबरा जिले के जनपद पंचायत करतला क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत अमलडीहा का मामला है। जहां से 5 पंचों ने फर्जीवाड़ा किया था। इस कारण निर्वाचन एसडीएम कोरबा ने कार्रवाई करते हुए उनके चुनाव को शुन्य घोषित कर दिया है।
कोरबा। निकाय चुनाव में नामांकन दाखिल करते समय प्रत्याशियों द्वारा फर्जी जाति प्रमाण पत्र पेश करने का मामला सामने आया है। एसडीएम ने पांच प्रत्याशियों पर कार्रवाई की है।
जानकारी अनुसार निकाय चुनाव से पहले कोरबा जिले में फर्जी जाति प्रमाण पत्र बनाकर नामांकन पत्र जमा किया गया था। इसकी जांच के बाद एसडीएम कोरबा ने उनके नामांकन को रद्द कर दिया है। वहीं कार्रवाई करते हुए उनके चुनाव को शून्य घोषित कर दिया गया है।
जनपद पंचायत करतला क्षेत्र का मामला
प्राप्त जानकारी के अनुसार कोबरा जिले के जनपद पंचायत करतला क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत अमलडीहा का मामला है। जहां से 5 पंचों ने फर्जीवाड़ा किया था। इस कारण निर्वाचन एसडीएम कोरबा ने कार्रवाई करते हुए उनके चुनाव को शुन्य घोषित कर दिया है। एसडीएम के अनुसार क्योंकि उन्होंने फर्जी जाति प्रमाण पत्र लगाकर चुनाव में लाभ लिए थे।
ये हैं जिनका निर्वाचन रद्द किया गया
एसडीएम की कार्रवाई अनुसार नामांकन रद्द किये जाने वाले प्रत्याशियों में शांतिलाल मवार वार्ड-12, साहेब लाल मवार वार्ड-11, गंभीर साय मवार वार्ड-9, नकुन बाई वार्ड-10, किरण बाई वार्ड-5 शामिल हैं। एसडीएम ने बताया कि इन पांचों प्रत्याशियों ने गलत तरीके से फर्जी जाति प्रमाण पत्र बनवा कर नामांकन के समय जमा किए थे। इसलिए ग्राम पंचायत अमलडीहा के पांच पंचों का निर्वाचन शून्य घोषित कर दिय गया।