भूपेश सरकार आदिवासीयों को शराब पिलाकर ऊपर ऊठा रही-रमेश हिडामे
*भूपेश सरकार आदिवासीयों को शराब पिलाकर ऊपर ऊठा रही-रमेश हिडामे
मोहला जिला :- आदिवासी नागवंशी गोंड समाज ब्लॉक अध्यक्ष मोहला ने छ ग भूपेष सरकार पर आरोप लगाते हुये कहा है।
कि समाज में काम करने वाले सभी जानते हैं कि शराब ही समाज को ऊपर उठने से रोक रही है स्वास्थ्य में शिक्षा में खेती में किसानी में व्यापार में पीछे धकेलने में शराब की भूमिका है प्राय:सभी समाज शराब पर प्रतिबंध लगायी है और छ ग की भूपेष सरकार आदिवासीयों को बर्बाद करने महुआ शराब बनाने छूट कर रही है ।
जिससे आदिवासी विरोधी कांग्रेस सरकार की छवि खुलकर सामने आयी है छ ग की भूपेश सरकार चाहती ही नहीं कि आदिवासी आगे बढ़ें इन्होने आरक्षण को उलझाकर आदिवासी विरोधी होने का काम किया,आदिवासी शैक्षणिक संस्थानों की दुर्दशा की और अब समाज को शराब की ओर धकेलने का काम कर रही है हैरानगी तो तब लगती है जब प्रदेश के तैंतीस आदिवासी विधायक भी मौन हैं।आदिवासियों को ऐसे समाज विरोधी नेता सरकार को उखाड़फेंकने की तैय्यारी कर आने वाले समय में संदेश देने की जरूरत है कि जो आदिवासी विरोधी काम करेगी उनका कहीं कोई स्थान नहीं जो समाज हित की बात करेगा वही राज करेगा तब कहीं सरकारों के सोंच में सुधार आयेगी।
रिपोर्ट खास :- अरुण उपाध्याय
मो न :- 94255 72406